The Lallantop

12% वाला टैक्स स्लैब हटेगा, बीमा पर दरें कम होगी, मोदी के 'GST रिफॉर्म' में और क्या-क्या हो सकता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के GST की समीक्षा के एलान के बाद सितंबर में GST परिषद की बैठक हो सकती है. बताया जा रहा है कि सुधार के तहत 12 फीसदी वाले स्लैब को हटाया जा सकता है.

Advertisement
post-main-image
पीएम मोदी ने लाल किले से जीएसटी को लेकर बड़ा एलान किया है (India Today)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दिवाली के मौके पर देश को वह ‘डबल दिवाली गिफ्ट’ देंगे. 8 साल से जिस GST ने देश में टैक्स सिस्टम को आसान बनाया है, अब उसकी समीक्षा करने का समय आ गया है. मोदी के इस एलान के बाद खबर है कि GST काउंसिल की सितंबर में बैठक हो सकती है, जिसमें बड़े कर सुधारों पर चर्चा होगी. सरकार ने काउंसिल को अपना प्रस्ताव भेज भी दिया है, जिसके मुताबिक आगे चलकर GST की सिर्फ दो दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होगीं. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं ऐश्वर्या पालीवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, संशोधित दरों में तंबाकू, पान मसाला जैसी हानिकारक वस्तुओं पर 40 फीसदी GST लग सकता है. वहीं, कृषि उत्पाद, स्वास्थ्य संबंधी वस्तुएं, हस्तशिल्प और बीमा पर GST की दरें कम हो सकती हैं.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सितंबर में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में 12 फीसदी GST स्लैब खत्म करने, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स कम करने और जरूरी सामान पर टैक्स दरों में बदलाव जैसे मुद्दों पर बात होगी.

Advertisement

फिलहाल, GST की 5 मुख्य दरें शून्य, 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं. इनमें 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत स्लैब कई सामानों और सेवाओं पर लागू होते हैं. लगभग 21 प्रतिशत सामान 5% वाले स्लैब में, 19 प्रतिशत 12% वाले में और 44 फीसदी 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आते हैं. सरकार की योजना है कि 12% वाला स्लैब हटाकर इसमें आने वाले सामान को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाले स्लैब में बांटा जाए. साथ ही, जरूरी सेवाएं जैसे हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सस्ती हों और रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान पर टैक्स कम हो.

हालांकि, प्रस्ताव के फाइनल स्ट्रक्चर पर अभी भी काम चल रहा है. 

क्या कहा था प्रधानमंत्री ने?

पीएम मोदी ने शुक्रवार, 15 अगस्त को लाल किले से कहा कि वह इस दिवाली देश को एक बड़ा तोहफा देने वाले हैं. आठ सालों के बाद GST की समीक्षा करने का समय आ गया है. मोदी ने आगे बताया कि इसकी समीक्षा हो चुकी है और राज्यों से बात हो चुकी है. अब ‘नेक्स्ट जेनरेशन GST सुधार’ लाने के लिए सरकार तैयार है.

Advertisement

वीडियो: लाल किले से पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर क्या कहा?

Advertisement