The Lallantop

'कुत्ते का गोश्त खाया तभी भौंक रहा है', इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी

Irfan Pathan ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Shahid Afridi को बदतमीज आदमी बताया. इरफान पठान ने बताया कि किस तरह उन्होंने फ्लाइट में शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी. सुनाया पूरा किस्सा.

Advertisement
post-main-image
इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी से जुड़ा किस्सा सुनाया. (Photo- India Today)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने क्रिकेट से ज्यादा बेतुके बयान और हरकतों के कारण चर्चा में रहते हैं. वो कई बार भारतीय खिलाड़ियों के गुस्से का भी शिकार हुए हैं. देश का शायद ही कोई ऐसा क्रिकेटर होगा जो अफरीदी को पसंद करता हो. इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ तो शाहिद अफरीदी की करियर के दिनों से दुश्मनी है. पठान ने इसके बार में लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू में बताया है.

Advertisement
इरफान पठान को छेड़ रहे थे शाहिद अफरीदी

इरफान पठान ने लल्लनटॉप के शो 'गेस्ट इन द न्यूजरूम' में बताया कि अफरीदी बहुत बदतमीज आदमी हैं. उनका मुंह बंद करने के लिए इरफान ने उन्हें एक बार फ्लाइट में कुत्ते का गोश्त खाने वाला तक कह दिया था. इरफान ने वो किस्सा सुनाते हुए बताया,

2006 के दौरे पर हम फ्लाइट से कराची से लाहौर जा रहे थे. दोनों टीमें एक साथ ट्रैवल कर रही थीं. अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल खराब किए. मुझसे कहा कि क्या बच्चे कैसा है. मैंने सोचा कि तू मेरा बाप कब से बन गया. बच्चों जैसी हरकतें तो उसकी थीं. मैं न उससे बात कर रहा था, न कुछ कह रहा था. इसके बाद अफरीदी ने मेरे साथ कुछ बदजुबानी की. उसकी सीट मेरे पास ही थी.

Advertisement
इरफान ने लगा दी क्लास

इसके बाद इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी की बोलती बंद कर दी. उन्हें तब लगा कि ये जरूरी है. इरफान ने आगे बताया,

मेरे साथ तब अब्दुल रज्जाक बैठे थे. मैंने उनसे पूछा कि यहां गोश्त कौन-सा मिलता है. उन्होंने मुझे बताया कि किस-किस का गोश्त मिलता है. इसके बाद मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का गोश्त मिलता है. रज्जाक मेरी बात सुनकर हैरान हो गए और कहने लगे कि अरे इरफान ऐसा क्यों बोल रहे हो.

इरफान ने इसके बाद शाहिद अफरीदी की तरफ इशारा करके कहा,

Advertisement

उसने (अफरीदी ने) खाया है कुत्ते का गोश्त, कब से भौंक रहा है. इसके बाद अफरीदी कुछ कह नहीं सके. वो कुछ भी कहते तो मैं यही बोलता कि देखो और भौंक रहा है. इसके बाद पूरी फ्लाइट में वो शांत रहे. वो इस घटना से ये समझ गए थे कि वो मुझसे जुबान से नहीं लड़ पाएंगे. इस कारण उन्होंने फिर मुझे कभी कुछ नहीं कहा .

इरफान ने बताया कि इसके बाद शाहिद अफरीदी मैदान पर उनके सामने जानबूझकर ज्यादा अग्रेसिव बल्लेबाजी करने की कोशिश करते थे. इसी कारण वो आउट हो जाते थे. 

यह भी पढ़ें- डर कहते हैं इसे! एशिया कप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बोला- 'टीम इंडिया इतना मारेगी...' 

वीडियो: शाहिद अफरीदी ने पहलगाम पर बयान दिया, दानिश कनेरिया ने बुरा सुना दिया

Advertisement