The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया नहीं, मुंबई में ही डेब्यू कर सकता है गंभीर का ये सिपाही!

Harshit Rana ने हाल ही में एक रणजी मैच में शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस दी. बॉलिंग में पांच विकेट लिए. बल्ले से भी 59 रन बनाए.

Advertisement
post-main-image
राणा ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. (फोटो- PTI)

India vs New Zealand सीरीज का दूसरा टेस्ट हारने के साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई. 12 साल बाद इंडियन टीम अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारी है. हार के बाद से ही भारतीय टीम में कई बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसकी कुछ झलक ऑस्ट्रेलिया जा रहे स्क्वॉड के सेलेक्शन में दिखी. अब न्यूजीलैंड के साथ आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया जा रहे स्क्वॉड में शामिल किए गए हर्षित राणा (Harshit Rana) को मुंबई में होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम से जुड़ने के लिए बुलाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मुंबई में डेब्यू हो सकता है

हर्षित राणा के लिए पिछले कुछ दिन काफी एक्साइटिंग रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में हर्षित IPL टीम KKR के लिए पहले ही खेल चुके हैं. हालांकि, सीमर इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनके लिए KKR के रास्ते टीम इंडिया के दरवाजे खुले हों. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम में चुने गए हर्षित राणा का डेब्यू मुंबई में ही हो सकता है. माने पेसर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.

रणजी में शानदार प्रदर्शन

22 साल के हर्षित राणा ने गेंद और बल्ले दोनों से मौजूदा डोमेस्टिक सीजन में सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के लिए खेलने वाले पेसर हर्षित राउंड फोर का मैच नहीं खेलेंगे. राणा ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement

अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में राणा ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस दी. बॉलिंग में पांच विकेट लिए. ये उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा फाइव विकेट हॉल था. इतना ही नहीं राणा ने बल्ले से भी बढ़िया पारी खेली. 59 रन बनाए. इस मैच में दिल्ली ने असम को 10 विकेट से हराया था, और एक महत्वपूर्ण बोनस पॉइंट भी स्कोर किया था.

बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू नहीं हुआ था

हर्षित राणा को हाल में हुई बांग्लादेश के खिलाफ T20 टीम में भी जगह मिली थी. हालांकि, उन्हें इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

बता दें कि भारत बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार गया था. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टीम 100 से ज्यादा रनों के अंतर से ये मैच हार गई थी.

Advertisement

वीडियो: कोच गौतम गंभीर ने एक प्लेयर को टेस्ट टीम में लाने के लिए अड़ ही गए!

Advertisement