The Lallantop

CSK वाले धोनी को... सहवाग ने अपना दर्द बताते हुए धोनी पर ये क्या बोल दिया!

महेंद्र सिंह धोनी IPL से भी रिटायर हो रहे हैं. ऐसी बातें बीते कई सालों से चल रही हैं. लोग लगातार ऐसे कयास लगा रहे हैं कि अब धोनी IPL में भी नहीं दिखेंगे. लेकिन विरेंदर सहवाग का अलग मानना है.

Advertisement
post-main-image
सहवाग को लगता है कि धोनी खेलते ही रहेंगे (फ़ाइल)

महेंद्र सिंह धोनी. मैन, मिथ और लेजेंड ने अपना आखिरी IPL मैच खेल लिया है. ये बातें सभी तक पहुंच चुकी हैं. लेकिन कोई भी व्यक्ति इन पर भरोसा करने को तैयार नहीं है. फिर चाहे वो आम फ़ैन हो, या पूर्व क्रिकेटर या अभी टीम इंडिया के लिए खेल रहा दिग्गज. सारे ही लोग कन्फ़्यूज़ हैं.

Advertisement

RCBvsCSK मैच के बाद इस टॉपिक पर क्रिकबज़ से बात करते हुए विरेंदर सहवाग बोले,

‘पिछले दो तीन साल से हम इसी टॉपिक पर बात कर रहे हैं. मैं तो कह दूं कि ये शायद आखिरी मैच था. मैंने पहले भी कहा था कि एक मोमेंट मैं देखना चाहूंगा कि एमएस धोनी का आखिरी सीजन हो और वो हंसते-हंसते जाएं. इस बरस वो प्लेऑफ़ तक नहीं पहुंचे.

लेकिन उन्होंने अपने और CSK के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेली. अगले साल वो आएं तो भी ऑल द बेस्ट है, ना आएं तो उनके भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट. मुझे तो ऐसा लग रहा है कि शायद लास्ट है.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: इसके सामने... कमिंस ने बता दिया किस भारतीय से लगता है डर

इसी शो में मौजूद मोहम्मद शमी के विचार भी कुछ ऐसे ही थे. वह बोले,

‘वैसे आप जो उम्मीद कर रहे हो, मुझे लगता नहीं कि आएगा. लेकिन हां, इस साल मुझे भी लगा था कि वो खुद ही बोल देंगे. लेकिन अब नहीं लगता कि वो बोलेंगे. जो फ़ॉर्म चल रही है, जो उनका रिदम चल रहा है. उसे धोनी बहुत एन्ज़ॉय कर रहे हैं. और मुझे लगता है कि जब तक आप एन्ज़ॉय कर रहे हैं, तब तक आपको खेलना चाहिए.’

Advertisement

शमी की बात सुन सहवाग से रहा नहीं गया. उन्होंने धोनी का ज़िक्र करते हुए अपना दर्द भी साझा कर दिया. सहवाग बोले,

‘वो तो ठीक है, लेकिन जब तक फ़्रैंचाइज़ चाहेगी तभी तक तो खेल पाएंगे. अगर फ़्रैंचाइज़ उन्हें फोर्स करे तो जरूर खेलें. मैं भी एन्ज़ॉय कर रहा था, लेकिन मुझे किसी ने खिलाया नहीं आगे. एन्ज़ॉयमेंट अलग है. मैं एक जनरल बात कह रहा हूं कि एन्ज़ॉयमेंट प्लेयर की है. ठीक बात है.

एन्ज़ॉयमेंट प्लेयर की है. लेकिन कई बार आपको जबरदस्ती बोल दिया जाता है कि बस हो गया अब आप जाइए. लेकिन चेन्नई में ऐसा नहीं है. वो फ़्रैंचाइज़ चाहती है कि धोनी उनके लिए खेले. क्योंकि धोनी की वजह से चेन्नई की फ़ैन फ़ॉलोइंग बेहतरीन है. जहां भी वह जाते हैं, पीले कपड़े ही दिखते हैं. RCB के मैच में भी बराबर CSK-CSK की आवाज़ें आ रही थीं.’

सहवाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी फ़्रैंचाइज़ ने उन्हें जबरदस्ती रिटायर होने पर मजबूर किया. साथ ही वह ये इशारा भी कर गए कि CSK वाले धोनी को इतनी आसानी से रिटायर नहीं होने देंगे.

वीडियो: CSK बोलर की बेईमानी, RCB फ़ैन्स मैच के बीच ये कौन सा वीडियो ले आए!

Advertisement