The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Pat Cummins afraid of Bowling to Abhishek Sharma SRH Captain praised Indian youngsters

इसके सामने... कमिंस ने बता दिया किस भारतीय से लगता है डर

Abhishek Sharma SRH के लिए इस युवा बैटर ने खूब रन बनाए. इनकी बैटिंग का आलम ऐसा था कि स्पिनर्स और पेसर्स, दोनों ही इनसे पिट रहे थे. और यही देख इनके खुद के कप्तान भी डर गए.

Advertisement
Pat Cummins
पैट कमिंस को लगता है अभिषेक से डर (PTI)
pic
सूरज पांडेय
19 मई 2024 (Updated: 19 मई 2024, 11:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL Points Table में नंबर दो पर कब्जा कर लिया है. बारिश के चलते RRvsKKR मैच धुलने का भी इन्हें फायदा हुआ. पंजाब के खिलाफ़ उनकी जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा. युवा ओपनर ने पंजाब के बोलर्स को खूब धुना. और इस धुनाई के बाद उन्होंने अपने ही कप्तान को डरा दिया. मैच के बाद पैट कमिंस ने पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ़ खुलकर खेलने के लिए अभिषेक को सराहा. साथ ही थोड़ा सा डर भी जताया.

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए वह बोले,

'यह मस्त है, कमाल है. हमने हैदराबाद में सात में से छह मैच जीते हैं. यह कमाल का अनुभव है. मैं इस सीजन आते वक्त ज्यादातर लड़कों को जानता भी नहीं था, लेकिन हमने बेहतरीन क्रिकेट खेलते हुए मजे किए. ये लड़के कमाल के हैं. अभिषेक अद्भुत हैं. मैं उनके सामने बोलिंग नहीं करना चाहूंगा. यह डरावना है, वह ना सिर्फ़ पेसर्स बल्कि स्पिनर्स को भी खुलकर खेलते हैं.'

इस बातचीत में कमिंस ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की भी तारीफ़ की. वह बोले,

'उन्हें देखना सच में बहुत संतुष्टि और उत्साह से भरा है. मैंने अभी तक IPL का फ़ाइनल नहीं खेला है. कुछ घंटों में पता चल जाएगा कि हमें आगे जाने के लिए किसके खिलाफ़ खेलना है. बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं, आगे जो भी आएगा, उसके लिए उत्साहित हूं.'

अभिषेक ने इस सीजन 13 पारियों में 467 रन बनाए हैं. लेकिन इन रन्स की सबसे खास बात ये है कि यह 209 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और लगभग 40 की ऐवरेज़ से आए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट स्कोर 75 नाबाद रहा है. बात हैदराबाद और पंजाब मैच की करें, तो पंजाब ने पहले बैटिंग की.

यह भी पढ़ें: हारने के बाद जडेजा की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर विराट-रोहित के खिलाफ़…

प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर अथर्व तायडे ने टीम को बढ़िया शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर्स में 97 रन जोड़ डाले. इसी टोटल पर तायडे 27 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए. जबकि प्रभसिमरन ने 45 गेंदों पर 71 रन बनाए. राइली रूसो ने 24 गेंदों पर 49 और जितेश शर्मा ने 15 गेंदों पर 32 रन जोड़े.

पंजाब ने बीस ओवर्स में पांच विकेट खोकर 214 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की शुरुआत ठीक नहीं हुई. उन्होंने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया. वह खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन बाक़ी बल्लेबाजों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. खासतौर से अभिषेक पंजाब के बोलर्स पर ज्यादा ही मेहरबान रहे. उन्होंने 28 गेंदों पर 66 रन कूट डाले. इसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल रहे.

राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों पर 33, नितीश ने 25 गेंदों पर 37 जबकि क्लासेन ने 26 गेंदों पर 42 रन कूटे. SRH ने ये मैच पांच गेंदें बाक़ी रहते चार विकेट से अपने नाम कर लिया.

वीडियो: CSK बोलर की बेईमानी, RCB फ़ैन्स मैच के बीच ये कौन सा वीडियो ले आए!

Advertisement