The Lallantop

IPL ब्रैंड वैल्यू की टोटल रकम होश उड़ा देगी, पछता रहे होंगे हार्दिक पंड्या!

IPL की ब्रैंड वैल्यू खूब बढ़ी है. सालों-साल ये लीग लगातार आगे बढ़ रही है. और इस काफ़िले में हार्दिक पंड्या की पूर्व टीम सबसे तेज भाग रही है. 2008 से अब तक IPL Brand Value में कुल 433 परसेंट का इजाफ़ा हुआ है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक हाल ही में गुजरात टाइटंस से अलग हुए हैं (पीटीआई फ़ाइल)

इंडियन प्रीमियर लीग की वैल्यू जानते हैं? नहीं जानते, चलिए गेस तो करिए. एक-दो ट्राई करिए, तब तक हम आगे बढ़ते हैं. साल 2023 में इस लीग की वैल्यू में 28 परसेंट का उछाल आया है. और ये बात बताई है ब्रैंड वैल्युएशन कंसल्टेंसी ब्रैंड फ़िनांस ने. साल 2008 में लॉन्च होने के बाद से IPL की वैल्यू 433 परसेंट बढ़ चुकी है. अरे, आप अभी तक वहीं अटके हैं. चलिए बता देते हैं, IPL की ताजा वैल्यू है 10.7 बिलियन डॉलर यानी 89 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेडियम में भरते लोग, इंटरनेट के साथ बाक़ी तरीकों पर बढ़ती दर्शक संख्या, और बड़ी-बड़ी मीडिया पार्टनरशिप के चलते इसमें उछाल आया है. कंसल्टेंसी के मुताब़िक मुंबई इंडियंस IPL की सबसे वैल्यूएबल फ़्रैंचाइज़ है. इनकी वैल्यू 87 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. रुपयों में बदलें तो ये रकम, सवा सात अरब से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स है. इनकी ब्रैंड वैल्यू 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. रुपयों में ये रकम पौने सात अरब से ज्यादा है.

# IPL Brand Value

नंबर तीन पर शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स है. इनकी वैल्यू 78.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी साढ़े छह अरब रुपये है. इनके बाद नंबर आता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का. इनकी वैल्यू पांच अरब, 81 करोड़ रुपये से ज्यादा, यानी 69.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. ब्रैंड वैल्यू के मामले में सबसे लंबी छलांग गुजरात टाइटंस ने मारी है. 38 परसेंट की उछाल के साथ ये टीम अब नंबर पांच पर है. पिछले साल ये टीम नंबर आठ पर थी. बता दें कि इस टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हाल ही में मुंबई इंडियंस का दामन थाम लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अगर मैं सजदा करना चाहूं... शमी की सुन खिसिया जाएंगे पाकिस्तानी ‘एक्सपर्ट’

रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगातार अपने ब्रैंड ऑफ़ क्रिकेट को बिल्ड कर रहे हैं. साथ ही ये लोग हर बीतते सीजन के साथ अपने ब्रैंड को भी बढ़ा रहे हैं. RR कई लीग्स में टीम खरीद अपना ग्लोबल ईकोसिस्टम बना रहा है. तो RCB कभी ट्रॉफ़ी ना जीती सबसे बड़ी टीम बनी हुई है.

लखनऊ सुपर जाएंट्स लिस्ट में नंबर आठ पर है. इनकी ब्रैंड वैल्यू 47 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई है. ये 48 परसेंट के साथ सबसे तेजी से बढ़ता IPL ब्रैंड है. रिपोर्ट के मुताब़िक 52 मैच डे, इम्पैक्ट प्लेयर नियम और DRS जैसी चीजों ने IPL की ऑडियंस को नया उत्साह दिलाने में मदद की. इस रिपोर्ट में कई भाषाओं में टूर्नामेंट फ़्री में दिखाने के लिए जियो सिनेमा की तारीफ़ भी की गई.

Advertisement

ब्रैंड वैल्यू से इतर बात करें तो IPL Auction बेहद क़रीब है. 19 दिसंबर, मंगलवार को दुबई में ऑक्शन का आयोजन होगा. जहां तमाम फ़्रैंचाइज़ अपनी-अपनी टीम्स को मजबूत करने के लिए भिड़ेंगी. और फिर कुछ ही हफ़्तों के बाद IPL2024 खेला जाएगा.

Advertisement