The Lallantop

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़े IPL के 3 बड़े रिकॉर्ड्स, रसल-ब्रेथवेट वाले क्लब में हुए शामिल

वैभव सूर्यवंशी ने LSG के ख‍िलाफ RR के लिए डेब्यू किया. अपने डेब्यू पर ही उन्होंने IPL के 3 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही पहली बॉल पर छक्का जड़कर आंद्रे रसल समेत एलीट ख‍िलाड़‍ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में IPL में डेब्यू करने वाले ख‍िलाड़ी बने. (फोटो- PTI)

14 साल 23 दिन. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi) ने इस उम्र में IPL में डेब्यू कर लिया है. 19 अप्रैल को IPL के 34वें मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए ओपन किया. लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने अपने डेब्यू पर ही कमाल कर दिया. दुनिया की सबसे बड़ी लीग में उन्होंने तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खि‍लाफ उन्होंने 20 बॉल्स में 34 रन बनाए. भले ही RR ये मैच 2 रन से हार गई. लेकिन, वैभव ने अपने IPL करियर की पहली ही बॉल पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के खि‍लाफ छक्का जड़कर सब को चौंका दिया. 34 रन की इन‍िंग में वैभव ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. यही कारण है कि अब वो पूरे क्रि‍केट वर्ल्ड की चर्चा का केंद्र बन गए हैं. अब एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर, ज‍िन्हें वैभव ने जयपुर के सवाई मान स‍िंह स्टेड‍ियम में अपने डेब्यू पर ध्वस्त कर दिया.

Advertisement

सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर

वैभव IPL इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले ख‍िलाड़ी बन गए. उनसे पहले ये र‍िकॉर्ड प्रयास रे बर्मन के नाम था. बर्मन ने 16 वर्ष 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 2019 में ये कारनामा किया था. लेकिन LSG के खि‍लाफ RR के लिए जब वैभव ने डेब्यू किया. उनकी उम्र सि‍र्फ 14 साल 23 दिन थी.

Advertisement

सबसे कम उम्र में छक्का और चौका जड़ा

IPL इत‍िहास के सबसे यंगेस्ट डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी ने मिले मौके को पूरा भुनाया. वैभव ने 20 बॉल्स पर 34 रन बनाए. और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके साथ वह सबसे कम उम्र में IPL में चौका और छक्का जड़ने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. इससे पहले सबसे कम उम्र में छक्का लगाने का रिकॉर्ड RR के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग के नाम था. जबक‍ि सबसे कम उम्र में चौका जड़ने का रिकॉर्ड रे बर्मन के नाम था.

ये भी पढ़ें : 'युवराज सिंह की तरह खेलता है 14 साल का वैभव सूर्यवंशी', बड़े-बड़े लोगों ने प्रशंसा के पुल बांध दिए

Advertisement

पहली ही बॉल पर जड़ा था छक्का

सूर्यवंशी ने 19 अप्रैल को एक और कारनामा किया है. IPL में अपने डेब्यू पर पहली ही बॉल पर छक्का लगाकर वो एलीट ख‍िलाड़‍ियों की सूची में शामिल हो गए. इस सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज आंद्रे रसल, केवोन कूपर, जेवन सियरलेस और कार्लोस ब्रेथवेट शाम‍िल हैं. साथ ही ऑस्ट्रेल‍िया के रॉब क्वीनी और श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा ने भी ये कारनामा किया है. वहीं, भारतीयों में ये कारनामा करने वाले सूर्यवंशी चौथे खि‍लाड़ी हैं. उनसे पहले सिद्धेश लाड, समीर रिजवी और अनिकेत वर्मा ये कारनामा कर चुके हैं.

कमाल की बात ये है‍ कि वैभव ने अपने डेब्यू से पहले 20 मार्च को ये मैन‍ि‍फेस्ट किया था. RR ने फजल हक फारूकी के साथ वैभव की बातचीत करते एक वीड‍ियो शेयर की है. इसमें वैभव ये कह रहे हैं कि क्या वो पहले ही बॉल पर छक्का मार सकते हैं ?

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, LSG ने पहले बैट‍िंग करते हुए 180 रन बनाए. इस दौरान अब्दुल समद ने अ‍ंतिम औवर में संदीप शर्मा के ख‍िलाफ 27 रन बटोरे थे. साथ ही उन्होंने 10 बॉल्स पर 30 रन बनाए. जो अंत में निर्णायक साबित हुए. वहीं, जवाब में RR को वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने 8.3 ओवर में 85 रन जड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन, अंतिम ओवर में आवेश खान ने सि‍र्फ 6 रन देकर LSG को 2 रन से मैच जितवा दिया.

वीडियो: IPL 2025: आखिरकार CSK की वापसी, धोनी ने पारी को संभाल जिताया मैच

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement