The Lallantop

एक नो बॉल ने RCB को बचाया, जितेश आउट होते तो कुछ भी हो सकता था!

IPL 2025 के अंतिम लीग मैच में एक नो बॉल ने RCB को बचा लिया. मैच ऐसी मोड़ पर आ फंसा था. जहां से वो किसी भी साइड जा सकता था. क्योंकि इस बॉल पर जिसका विकेट गया था वो जितेश शर्मा 20 बॉल्स पर 49 रन बना चुके थे.

Advertisement
post-main-image
जितेश शर्मा ने LSG के ख‍िलाफ 33 बॉल्स पर बनाए 85 रन. (फोटो-PTI)

IPL 2025 के अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक नो बॉल ने बचा लिया. मैच ऐसी मोड़ पर आ फंसा था. जहां से वो किसी भी साइड जा सकता था. क्योंकि इस बॉल पर जिसका विकेट गया था वो जितेश शर्मा 20  बॉल्स पर 49 रन बना चुके थे. लेकिन, बॉलर दिग्वेश राठी की एक गलती ने LSG को मैच से दूर कर दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

Advertisement
क्या है मामला?

दरअसल, 16 ओवर में RCB ने 4 विकेट पर 189 रन बना लिए थे. जितेश शर्मा 20 बॉल्स में 49 रन और मयंक अग्रवाल 19 बॉल्स में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान ऋषभ पंत ने बॉल दिग्वेश राठी को थमाई. और पहली ही बॉल पर उन्होंने खतरनाक दिख रहे जितेश शर्मा को शॉर्ट पर फंसा लिया. आयुष बडोनी ने भी शानदार लो कैच लपक लिया. लेकिन, थर्ड अंपायर की आंखों से बचना मुश्किल है. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि दिग्वेश ने अपने पिछले पैर से रिटर्न क्रीज को कट किया है. और ये नो बॉल देने के लिए काफी था. हालांकि, ओवर की लास्ट बॉल पर दिग्वेश ने जितेश को मैनकड आउट करने की कोशिश की. लेकिन, कप्तान पंत ने अपील वापस ले ली जिससे जितेश को इसी ओवर में दूसरी बार जीवनदान मिल गया. जितेश ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अगले 13 बॉल्स में 36 रन जड़ दिए.  

ये भी पढ़ें : 'चीकू भैया' को दर्द देने के लिए ऋषभ पंत ने बचा रखा था बेस्ट

Advertisement
क्वालिफायर 1 में अब PBKS से होगा सामना

18 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को IPL ट्रॉफी का इंतजार है. टीम ने LSG के ख‍िलाफ अंतिम लीग मैच में 228 चेज करके इस ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. LSG के लिए ये मैच भले ही मायने नहीं रखता था. लेकिन, 227 रन बनाकर भी वो इस सीजन से सम्मानपूर्वक विदाई नहीं ले सके. कारण थी RCB के लिए जीत की भूख. क्योंकि उन्हें पता था कि ये एक जीत उन्हें टॉप 2 में पहुंचा देगी. इसी के साथ अब ये भी तय हो गया है क‍ि 29 मई को पंजाब किंग्स के सामने पहले क्वालिफायर में अब RCB की चुनौती होगी. वहीं, गुजरात टाइटंस (GT) के सामने 30 मई को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस होगी.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, LSG ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत ने 61 बॉल्स में नाबाद 118 रनों की पारी खेली. साथ ही मिचेल मार्श ने भी 37 बॉल्स में 67 रन लगाए. दूसरे विकेट के लिए उन्होंने पंत के साथ 152 रन की पार्टनरशिप की. जिससे LSG ने RCB के सामने 227 रन जड़ दिए. 
228 रन के टारगेट को चेज करते हुए RCB ने भी जबरदस्त बैटिंग की. विराट कोहली ने 30 बॉल्स पर 54 रन जड़कर जो दमदार शुरुआत दिलाई. जितेश ने 33 बॉल्स में 85 रन की इनिंग से इसका उतना ही शानदार अंत भी किया. इसके कारण RCB 8 बॉल्स रहते मैच जीत गई.

वीडियो: तीन IPL टीम्स को प्लेऑफ के टॉप 2 में पहुंचाने वाले पहले कैप्टन बने श्रेयस अय्यर

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement