The Lallantop
Logo

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड स्टेज पर क्या बोलता दिखा?

Pakistan में Pahalgam आतंकी हमले का Mastermind Saifullah Kasuri खुलेआम Stage पर नजर आ रहा है. क्या कह रहा है वो? कौन-कौन दिख रहा इस वीडियो में?

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 हत्याओं का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी पाकिस्तान में खुले मंच से एक बयान दे रहा है. वो कह रहा, “भारत ने मुझ पर पहलगाम हमले का इल्जाम लगाया. अब पूरी दुनिया मेरा नाम जानती है.” उसका ये बयान बुधवार, 28 मई से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में मंच के सामने बैठे हुए कई लोग नजर आ रहे हैं जिनमें कुछ आतंकी तो कुछ पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी है. ये वीडियो पाकिस्तान के तमाम दावों को झूठा साबित करता है. कौन-कौन दिख रहा इस वीडियो में? क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement