IPL 2024 में अपनी स्पीड से टीम इंडिया में पहुंचने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरे. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस युवा बॉलर ने चोट के बाद वापसी पर पहला विकेट MI के इन फॉर्म दिग्गज रोहित शर्मा का ही चटकाया. लेकिन इसी ओवर में उन्हें इससे पहले रोहित शर्मा लगातार दो छक्के जड़ चुके थे. इसके कारण जब मयंक ने उन्हें आउट किया. फैन्स ने कहा कि कमबैक हो तो ऐसा. मयंक ने MI के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी अपने पेस का शिकार बनाया.
156.7 की स्पीड वाले मयंक ने रोहित से लिया बदला, LSG फैन्स बोले- कमबैक हो तो ऐसा!
MI के खिलाफ IPL 2024 की सनसनी रहे Mayank Yadav पहला मैच खेलने उतरे. चोट के बाद वापसी पर उन्होंने पहला विकेट MI के इन फॉर्म दिग्गज रोहित शर्मा का ही चटकाया.

रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा,
मयंक यादव का शानदार कमबैक. पहले दो बॉल्स पर रोहित शर्मा ने छक्के लगाए. 5वें बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट ले लिया.
यह भी पढ़ें : 'IPL के सबसे बड़े फ्रॉड...' KKR के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर गंदा ट्रोल हो गए मैक्सवेल
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा,
मयंक यादव ने लगातार दो छक्का लगाने के बाद रोहित शर्मा से बदला ले लिया.
शार्दुल ठाकुर की जगह खेल रहे मयंक यादव LSG की ओर से पहला ओवर डालने आए. चोट के बाद वापसी पर सब की नजर उनकी स्पीड पर थी. लेकिन पिछले सीजन 150+ Kmph की बॉलिंग करने वाले मयंक 140 Kmph के आसपास ही बॉलिंग करते दिखे. पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 6 रन दिए. लेकिन स्पेल के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने उनके शुरुआती 2 बॉल्स पर 2 छक्के जड़कर MI को ठोस शुरुआत दिला दी.
इसके बाद मयंक ने पलटवार किया. उन्होंने लगातार दो डॉट बॉल्स डालीं. फिर तीसरे पर रोहित शर्मा को फंसा लिया. रोहित शॉर्ट थर्ड पर प्रिंस यादव को कैच दे बैठे. मयंक ने अपने अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या को भी बोल्ड कर दिया. हालांकि, इसके बावजूद मयंक की वापसी इकॉनमी के हिसाब से बहुत अच्छी नहीं रही. 4 ओवर में उन्होंने 40 रन लुटा दिए. हालांकि, इस दौरान उनकी बॉलिंग में काफी विविधताएं दिखीं.
वीडियो: KKR के खिलाफ फ्लॉप हुए, अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने मैक्सवेल को सुना दिया