The Lallantop

'मैं इतना बड़ा नहीं कि उनको...', विराट को लेकर दिनेश कार्तिक ने ये क्या कह दिया?

Virat Kohli ने RR के खिलाफ मैच के दौरान हाथ जोड़कर Dinesh Karthik की बात मानने से किया था. मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने ड्रेसिंग रूम में कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी.

post-main-image
विराट कोहली ने RR के ख‍िलाफ 70 रन बनाए थे. (फोटो-PTI)

चाहे कप्तान हो या नहीं. विराट कोहली (Virat Kohli) टीम के अहम निर्णयों में जरूर शामिल होते हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी जरूर छोड़ दी है. लेकिन उनके अंदर का लीडर हमेशा एक्टि‍व होता है. RCB vs RR मैच में भी ये देखने को मिला. हालांकि, ओवर्स के बीच में एक मजेदार वाक्या हुआ. कोहली लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. दिनेश कार्ति‍क (Dinesh Karthik) और एंडी फ्लॉवर (Andy Flower) उनके पास एक सुझाव लेकर आए. 
 

लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने सुनने से इनकार कर दिया. कोहली ने हाथ जोड़ा और सिर हिला दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हालांकि, RCB ने 11 रन से मैच जीत लिया. इसके बाद ड्रेसिंग रूम में कार्ति‍क ने कोहली की खूब तारीफ की.  

ये भी पढ़ें : 'कहां है वो सोच...' सनी पाजी ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर गंभीर सवाल उठा दिए!

कार्तिक ने कोहली को लेकर क्या कहा?

दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली को लेकर कहा, 

मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह बताने के लिए विराट में कितनी भूख है. IPL में 18 साल खेलना एक बात है. लेकिन इतने साल तक कंसिस्टेंट रहना एक अलग बात है. यह आपको इस इंसान के बारे में बताता है. बेंगलुरु में हुए शुरुआती तीन मैचों में, उन्होंने मुझ दो बातें कही थीं. पहला कि वह इससे बेहतर सोच सकते थे. और दूसरा कि फैन्स यहां उन्हें खेलते देखने आते हैं.

कार्तिक ने आगे कहा,

आप ये देख सकते हैं कि भले ही ये बातें सबको नहीं कहीं. वह इसे महसूस करते हैं. और जब ये इंसान कुछ सोच ले, जिस तरह से ये परिस्‍थितियों में ढलते हैं. मैं इतना बड़ा नहीं हूं कि मैं कोहली के बारे में कुछ कह सकूं. वह एक चैंपियन हैं. जिस तरह से उन्होंने देवदत्त को गाइड किया. और साल्ट को जिस तरह स्टार्ट दिलाते हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज और कमिटमेंट जबरदस्त है.

कोहली अब तक बना चुके हैं 392 रन

बताते चलें कि 5 अर्धशतक के साथ कोहली इस सीजन अब तक 392 रन बना चुके हैं. वह एक बार फिर बड़ा स्कोर करने के लिए आतुर दिख रहे हैं. विराट कोहली दो बार दो ऑरैंज कप जीत चुके हैं. 2016 और 2024 में उन्होंने ये कारनामा किया. कोहली अगर इस सीजन ये कारनामा करते हैं तो डेविड वॉर्नर के बाद वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. वह GT के साई सुर्दशन से सिर्फ 25 रन पीछे हैं. 

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स की एक और हार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स