The Lallantop
Advertisement

'कहां है वो सोच', गावस्कर ने द्रविड़ पर गंभीर सवाल उठा दिए

IPL 2025 में RR को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. मैच RR आराम से जीत जाती, लेकिन Josh Hazlewood ने 19वें ओवर में मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद कॉमेंट्री कर रहे Sunil Gavaskar राहुल द्रविड़ पर भड़क गए.

Advertisement
Rajasthan Royals, Royal Challengers Bengaluru, Sunil Gavaskar, IPL 2025, Cricket, Rahul Dravid
IPL 2025 में RR को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
25 अप्रैल 2025 (Updated: 25 अप्रैल 2025, 08:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स (RR) को IPL 2025 में लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ  यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की तेजतर्रार पारियों से RR आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी. 12 बॉल्स में RR को जीत के लिए 18 रन्स ही चाहिए थे. लेकिन यहां से भी टीम मैच हार गई. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर RR के इस प्रदर्शन से बहुत नाखुश हैं. उन्होंने RCB से हार के बाद RR के कोच राहुल द्रविड़ को भी नहीं बख्शा. टीम के खराब प्रदर्शन का गुस्सा उन्होंने हेड कोच पर ही निकाल दिया.

गावस्कर ने क्या कहा?

सुनील गावस्कर के मुताबिक राहुल द्रविड़ के कोच रहते राजस्थान की टीम जिस तरह से मैच हार रही है, वो काफी चौंकाने वाला है. मैच के बाद उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 

RR की अगर बात करें, खासकर इससे पहले कुछ मैच जो हुए, उस दौरान मैं ग्राउंड पर नहीं था. लेकिन मैंने वो मैच देखे थे. आप ये समझ ही नहीं सकते कि वाकई क्या हो रहा है. लेकिन यहां तो मैं ग्राउंड पर था. ये देख पा रहा था कि किस तरह का क्रिकेट वह खेले. राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए ये चौंकाने वाला है. यह बिना सोचा समझे खेला गया क्रि‍केट है. द्रविड़ अपनी सोच में बहुत सटीक रहे हैं. मुझे उम्मीद थी कि राजस्थान के कुछ बैटर्स में भी वो चीज मुझे दिखेगी.

गावस्कर ने आगे कहा, 

कहां है वो सोच? आप कम अनुभव वाले ख‍िलाड़ियों को हमेशा सही क्रिकेट खेलते नहीं देख सकते. लेकिन फिर भी ये कुछ अलग ही क्रिकेट चल रहा है.

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को न्योता भेजने का 'सच' अब बताया, बोले- 'मेरे लिए देश सबसे पहले...'

हेजलवुड ने मैच के बाद क्या कहा?

दरअसल, RCB के सीमर जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार बॉलिंग के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया. ये RCB की भी घरेलू मैदान पर पहली जीत है. टीम ने इससे पहले 5 मुकाबले अपने घर के बाहर ही जीते हैं. मैच के बाद अपने स्पेल को लेकर हेजलवुड ने कहा, 

इसमें सबसे जरूरी अपने स्ट्रेंथ पर टिके रहना था. मुझे पता था कि इस विकेट पर हार्ड लेंथ को हिट करना बहुत मुश्किल है. बीच-बीच में यॉर्कर और स्लोअर बॉल करना भी जरूरी है. और सबका ऑर्डर तय करना निर्णायक रहा.

इसी के साथ हेजलवुड ने RCB  की बॉलिंग यूनिट की भी तारीफ की. उन्होंने कहा,

मुझे हमारी बॉलिंग अटैक बहुत अच्छी लगती है. हम सभी बेस कवर करते हैं. सबका अपना-अपना दिन होता है. और हम अच्छा कर रहे हैं.

बात मैच की करें तो 19वें ओवर में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने मैच का रुख पलट दिया. जब राजस्थान को आखिरी दो ओवर में 18 रन चाहिए थे, तब उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और साथ में जुरेल और आर्चर का विकेट लेकर मैच को RCB की झोली में डाल दिया. RCB ने ये मैच 11 रन से जीत लिया. अचीवेबल टारगेट को चेज करते हुए इसी तरह ये RR की लगातार तीसरी हार है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ जीता हुआ मैच टीम ने सुपर ओवर में और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 2 रन से गंवाया था.  RCB ने अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में 6 जीत लिए हैं. अब उनका अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 27 अप्रैल को दिल्ली में है. 

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement