The Lallantop

सिर्फ इशान ही नहीं ये प्लेयर भी अजीबो-गरीब तरीके से हुए आउट, लोग बोले- 'अब क्या सबूत चाहिए...'

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिनव मनोहर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हिट विकेट हो गए. उन्होंने 37 गेंदों में 43 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए. वह अर्धशतक से चूक गए.

Advertisement
post-main-image
अभिनव मनोहर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 रन बनाए. (Photo- PTI)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच 23 अप्रैल 2025 को खेले गए मैच को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार फिक्सिंग की बात होती रही. SRH के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के नॉटआउट होते हुए भी पवेलियन लौटने पर यह बात शुरू हुई. इसके बाद हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर  में अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) हिट विकेट हो गए. मनोहर ने मैच में ठीक ठाक पारी खेली, लेकिन लोगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा.

Advertisement

दरअसल, हैदराबाद की पारी के आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और हर्षल पटेल क्रीज पर थे. मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट गेंद डाल रहे थे. ओवर की चौथी गेंद फुल लेंथ गेंद थी, अभिनव कवर्स पर गेंद को खेलना चाह रहे थे. लेकिन बल्ले को ठीक तरह स्विंग नहीं कर पाए और गेंद से कनेक्ट होने से पहले ही उनका बल्ला स्टंप्स से टकरा गया. बेल्स गिरी और मनोहर को पवेलियन जाना पड़ा. ऐसे में लोगों ने अभिनव मनोहर के आउट होने को भी फिक्सिंग से जोड़ दिया.

यूजर्स ने फिक्सिंग से जोड़ा

अजीत यादव नाम के यूजर ने लिखा,

Advertisement

क्या अभिनव मनोहर का आउट होना भी मैच फिक्सिंग से जुड़ा हुआ था. उसने अपना बल्ला स्टंप्स पर रखा, गेंदबाज ने यॉर्कर डाली और ऐसा लगा कि वह जानता था यही गेंद आएगी लेकिन फिर भी वह स्टंप्स के पास खड़ा था.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

अभिनव मनोहर हिट विकेट हो गया और क्या सबूत चाहिए मैच फिक्सिंग का.

Advertisement
मुंबई इंडियंस ने जीता मैच

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में सात विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद के आठ विकेट पर 143 रन के जवाब में मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाये. रोहित ने 46 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. मुंबई इंडियंस की यह लगातार चौथी जीत है. जिसके बाद टीम पॉइंट्स टेबल में छठे से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

वीडियो: IPL 2025: DC के खिलाफ Rishabh Pant फिर फ्लॉप, KL Rahul बने 5 हज़ारी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement