The Lallantop

'विराट कोहली ने धीमी बैटिंग की', सहवाग ने पूरी RCB की बखिया उधेड़ दी

IPL 2024 में Rajasthan Royals के खिलाफ Virat Kohli ने शतक बनाया. उसके बावजूद Virendra Sehwag ने बताया कि Kohli से कहां चूक हो गई.

Advertisement
post-main-image
स्लो स्ट्राइक रेट से बैटिंग को लेकर कोहली की हो रही है आलोचना. (PTI)

IPL 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से खूब रन निकल रहा है. बावजूद इसके लगातार फैन्स की तरफ से उनकी आलोचना की जा रही है. वजह है कथित तौर पर उनका स्लो स्ट्राइक रेट. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शतक बनाया. लेकिन इसके बाद भी फैन्स ने उनकी स्लो पारी को लेकर सवाल उठाए. इसको लेकर अब दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की प्रतिक्रिया सामने आई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंदों में 113 रन की पारी खेली. उन्होंने 39 गेंद पर फिफ्टी पूरी की, जबकि शतक पूरा के लिए 67 गेंद का सामना किया. जो कि IPL इतिहास की सबसे धीमी सेंचुरी है. उनकी पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सहवाग ने कहा,

“मेरे हिसाब से जिस तरह से ओपनिंग स्टार्ट मिला था RCB ने करीब 20 रन कम बनाए. विराट कोहली की पारी तो शानदार थी, लेकिन उनका साथ देने वाला कोई नहीं था. कार्तिक को बैटिंग का मौका नहीं मिला...उनका साथ देने के लिए कोई हिटर नहीं थे और जो बैटिंग के लिए आए उन्होंने कुछ खास नहीं किया. हां  जहां तक कोहली की बात तो उनको स्ट्राइक रेट जरूर बढ़ाना चाहिए था. क्योंकि जब आप 39 गेंदों में 50 रन बनाते हैं तो उसके बाद आप तेज गति से रन बनाते हैं. फिर स्ट्राइक रेट अपने आप 200 के करीब पहुंच जाता है. निश्चित तौर पर उनसे वहां गलती हुई.”

Advertisement

ये भी पढ़ें: RCB के खिलाफ शतक लगाने के बाद बटलर ने इस खिलाड़ी को थैंक्यू कहा, बोले- 'वो न होते तो..."

सहवाग ने आगे RCB की टीम मैनेजमेंट को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,

“RCB की तरफ से बहुत सारी गलतियां हुई. उन्होंने बॉलिंग में मैक्सवेल का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया. मैं सरप्राइज था कि मैक्सवेल, जो उनके सबसे सफल गेंदबाज थे, उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला. ये काफी हैरान करने वाली बात है. पता ही नहीं कि मैनेजमेंट क्या कर रही. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी भी उस लेवल की नहीं थी.”

Advertisement

वापस कोहली पर लौटें तो वो इस सीज़न ऑरेंज कैप उनके ही सिर पर है. कोहली ने अब तक 5 मुकाबलों में 105.33 की औसत से कुल 316 रन बनाया है. इस दौरान उन्होंने 146.30 की अच्छी स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. लेकिन कोहली को टीम के किसी भी और खिलाड़ी का अब तक साथ नहीं मिला है. और यही वजह है कि RCB की टीम चार में से तीन मुकाबले हारकर टेबल में आठवें नंबर पर है.
 

Advertisement