Mumbai Indians IPL2024 से बाहर होने वाली पहली टीम. मुंबई वाले शुक्रवार, 3 मई को कोलकाता से हार गए. और इस हार के साथ ही वो लोग IPL2024 से बाहर भी हो गए. इस मैच में ज्यादातर वक्त तक मुंबई कंट्रोल में थी. लेकिन कुछ ग़लत फैसलों और बल्लेबाजों के फ़ेल होने के चलते ये टीम हार गई. और इस हार के बाद पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने इन लोगों को खूब सुनाया है.
मुंबई वालों, हार्दिक और सपोर्ट स्टाफ पर कड़ा एक्शन लो!
Mumbai Indians की कप्तानी पर विवाद जारी है. IPL2024 सीजन खत्म हो गया, लेकिन बवाल नहीं रुका. अब विरेंदर सहवाग ने टीम के मालिकों से कप्तान और सपोर्ट स्टाफ़ पर कड़ा एक्शन लेने की अपील की है.

सहवाग मैच में हार्दिक पंड्या और टिम डेविड के नंबर सात और आठ पर बैटिंग करने से भी गुस्सा हैं. क्रिकबज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा,
'KKR ने आंद्रे रसल को बचाकर रखा. उन्होंने सिर्फ़ दो गेंदें खेलीं. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या और टिम डेविड को बचाया. इससे आपको क्या मिला? बहुत सारी गेंदें बाक़ी थीं और वो ऑल आउट हो गए. आप पहले आ सकते थे और शायद गेम ही पहले खत्म कर सकते थे.
मुझे नहीं पता कि चेज़ करते वक्त उन्हें क्या हो जाता है. हार्दिक पंड्या सात पर और टिम डेविड आठ पर. मुझे समझ ही नहीं आया कि उन्होंने किया क्या. ये सारे प्लेयर्स इतने खराब हैं कि अगर पहले बैटिंग करेंगे तो आउट हो जाएंगे?'
यह भी पढ़ें: हार्दिक का ये वाला डर पड़ा भारी, इन ब्लंडर्स के चलते हारी मुंबई की टीम!
सहवाग को हार्दिक पर इसलिए भी गुस्सा आता है क्योंकि वह मुंबई के लिए बहुत नीचे खेलते हैं. जबकि गुजरात के लिए वह ऊपर बैटिंग करते थे. सहवाग ने कहा कि मुंबई इंडियंस के मालिकों को प्लेयर्स और मैनेजमेंट के खिलाफ़ कड़े फैसले लेने चाहिए. वह बोले,
'GT की कप्तानी करते वक्त हार्दिक पंड्या लगातार नंबर चार पर खेले थे. अब यहां क्या हुआ? मुझे इस बात से बहुत हैरानी होती है कि अनुभवी प्लेयर्स इतने नीचे बैटिंग करने आते हैं. मैं इससे हैरान हूं. मैनेजमेंट को प्लेयर्स पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और पूछना चाहिए कि चल क्या रहा है.
या प्लेयर्स खुद आकर बताएं कि उनकी बैटिंग पोजिशन क्यों बदली गई है. कप्तान, बैटिंग कोच, बोलिंग कोच और सपोर्ट स्टाफ़ की ग़लती है. मालिकों को कड़े सवाल करने होंगे.'
इस मैच में हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा. 60 रन के अंदर ही कोलकाता ने पांच विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक ने मैच से पकड़ ढीली कर दी. उन्होंने पार्ट टाइम बोलर्स का इस्तेमाल कर KKR को वापसी का मौका दिया. टीम ने इसे भुनाया भी.
सीज़न का पहला मैच खेल रहे मनीष पांडेय ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर टीम को 169 तक पहुंचा दिया. जवाब में मुंबई वाले स्कोर से पीछे ही रह गए. KKR ने इस मैच को 24 रन से अपने नाम कर लिया.
वीडियो: रिंकू सिंह पर बोले ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, 'टीम की जरूरत के चलते बाहर किया गया'