The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2024 Hardik Pandya Captaincy Blunders proved costly for Mumbai Indians as KKR Beat them in Wankhede

हार्दिक का ये वाला डर पड़ा भारी, इन ब्लंडर्स के चलते हारी मुंबई की टीम!

Hardik Pandya ने कप्तानी में कई ग़लतियां कीं. और उनकी इन ग़लतियों के चलते मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में मात मिली. कोलकाता के खिलाफ़ हार्दिक की टीम जीत के लिए 170 रन नहीं बना पाई.

Advertisement
Hardik Pandya, Mumbai Indians
हार्दिक ने दो विकेट लेने के साथ एक रनआउट भी किया, लेकिन... (PTI)
pic
सूरज पांडेय
3 मई 2024 (Published: 01:35 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई वाले कोलकाता से हार गए. वानखेडे स्टेडियम में हुए IPL2024 के मैच में कमाल शुरुआत के बावजूद, मुंबई के हाथ हार ही लगी. और इस हार का एक बड़ा कारण हार्दिक पंड्या की कप्तानी रही. जी हां, हार्दिक ने कोलकाता को मैच में वापस आने का मौका दिया. और यही चीज मुंबई पर भारी पड़ गई. टॉस जीतकर उन्होंने बोलिंग चुनी. ये फैसला ठीक था.

कोलकाता का टॉप ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त रहा. इन्होंने सिर्फ़ 57 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. पहले ओवर में फ़िल सॉल्ट. तीसरे ओवर में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान श्रेयस भी वापस हो लिए. पांचवें ओवर में सुनील नरेन और सातवें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह भी आउट हो गए. वेंकटेश अय्यर एक एंड पर खड़े थे. और फिर उनका साथ देने आए इम्पैक्ट सब मनीष पांडेय.

यहां हार्दिक ने गेम क्लोज़ करने की जगह छठे बोलिंग ऑप्शन को आज़माने का प्लान बनाया. सातवें ओवर में पांडे बैटिंग पर आए और आठवां ओवर नमन धीर को मिल गया. सोचिए, यहां अगर हार्दिक कोई प्रीमियम बोलर लगाते. एक विकेट और गिर जाता, तो आठवें ओवर में ही आंद्रे रसल या फिर रमनदीप सिंह को आना पड़ता. इन दोनों को ही इतनी जल्दी बैटिंग की आदत नहीं है. ऐसे में मुंबई जल्दी गेम को क्लोज़ कर सकती थी. लेकिन इन्होंने नहीं किया.

यह भी पढ़ें: KKR से हार हार्दिक पंड्या अपनी टीम को ऐसा सुना गए!

नमन ने पीयूष के साथ लगातार दो ओवर फेंके. अंत में 12वें ओवर में जाकर गेराल्ड कोएट्ज़ी को गेंद मिली. तब तक पांडे 12 गेंदें खेल सेट हो चुके थे. तमाम प्रयोग के बाद हार्दिक ने 14वां ओवर बुमराह को दिया. इससे पहले उन्होंने सिर्फ़ एक ओवर फेंका था. यानी ये भी एक ब्लंडर. पांडे स्पिन के कमाल खिलाड़ी हैं. और हार्दिक ने पार्ट टाइम स्पिनर से बोलिंग करा उन्हें सेट होने का मौका दिया. हार्दिक को शायद डर था कि उन्हें इस मैच में छठे बोलर की जरूरत पड़ेगी. और यही डर उन पर भारी पड़ा.

पंड्या ने कोएट्ज़ी से दो, जबकि तीन ओवर में सिर्फ़ 15 रन देने वाले पीयूष चावला से बस तीन ओवर फिंकवाए. अंत में इसी के चलते KKR वाले 169 रन तक पहुंच पाए. पांडे ने अय्यर के साथ मिलकर 62 गेंदों पर 83 रन जोड़ डाले. और अंत में ये स्कोर मुंबई के लिए काफ़ी साबित हुआ. बैटिंग के वक्त ओस के बावजूद उनकी टीम 170 रन नहीं चेज़ कर पाई.

KKR  के स्पिनर्स ने मिचल स्टार्क के साथ मिलकर मैच खत्म कर दिया. स्टार्क ने चार विकेट निकाले. जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने मिलकर आठ ओवर्स में सिर्फ़ 44 रन देते हुए चार विकेट ले डाले. दो विकेट आंद्रे रसल के खाते में गए. मुंबई 145 रन ही बना पाई. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने पचासा जड़ा. KKR ने ये मैच 24 रन से जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर दो की पोजिशन पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली.

वीडियो: वर्ल्ड कप सेलेक्शन मीटिंग में हार्दिक पंड्या को लेकर कौन लोग भिड़े ?

Advertisement

Advertisement

()