The Lallantop

हार्दिक जैसे बहुत होंगे... पंड्या के मुंबई ट्रांसफ़र पर आशीष नेहरा की दो टूक

Hardik Pandya Mumbai Indians आ गए हैं. इस ट्रांसफ़र ने खूब चर्चा बटोरी थी. और अब गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने इस पर बात की है. नेहरा ने दो टूक कहा कि उन्होंने पंड्या को मुंबई जाने से रोकने की कोई कोशिश नहीं की.

post-main-image
नेहरा ने हार्दिक को रोका ही नहीं! (PTI File)

गुजरात टाइटंस. ये टीम लगातार चर्चा में है. और इनके चर्चा में रहने का कारण भी अजब है. इनके कप्तान साब ने ही इन्हें छोड़ दिया. वो वापस अपने पहले घर, मुंबई चले गए. और इस मामले में अब गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने एक बड़ा बयान दिया है. नेहरा जी का कहना है कि इन्होंने कभी भी हार्दिक पंड्या को रोकने की कोशिश नहीं की. हालांकि, ये ठीक बात है कि टीम उनका अनुभव बहुत मिस करेगी.

नेहरा ने शनिवार को PTI से कहा,

'किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ते रहना होता है. आप अनुभव नहीं खरीद सकते और हार्दिक पंड्या या फिर चोटिल मोहम्मद शमी जैसों को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा. लेकिन ये सीखने का वक्त है और ऐसे ही टीम्स आगे बढ़ती हैं.'

पंड्या के साथ मिलकर नेहरा ने गुजरात टाइटंस को दो साल तक IPL में कमाल का प्रदर्शन कराया. गुजरात ने पहले ही सीजन में टाइटल जीता. जबकि दूसरी बार वो फ़ाइनल में CSK से हारे. नेहरा ने इस बातचीत में ये भी बताया कि उन्होंने हार्दिक को रोकने की कोशिश नहीं की थी. वह बोले,

'मैंने कभी भी पंड्या को रोकने की कोशिश नहीं की. जैसे-जैसे आप खेलते हैं, अनुभव मिलता है. अगर वह किसी और फ़्रैंचाइज़ में जाते तो शायद मैं उनको रोकता. वह यहां दो साल तक खेले और फिर ऐसी टीम में गए जहां वह पांच-छह साल तक खेले थे.'

यह भी पढ़ें: शाहरुख ने KKR लौटने के लिए गौतम गंभीर को ऑफ़र किया ब्लैंक चेक?

नेहरा ने तो यहां तक भविष्यवाणी कर दी, कि जल्दी ही IPL भी यूरोपियन क्लब फ़ुटबॉल के रास्ते बढ़ जाएगा. वह बोले,

'जिस तरह से या खेल आगे बढ़ रहा है, हमें जल्दी ही फ़ुटबॉल की तरह ट्रेड्स और ट्रांसफ़र देखने को मिलेंगे. यह उनके लिए नया चैलेंज है और शायद वह कुछ नया सीखेंगे और हम उन्हें शुभमकामनाएं देते हैं.'

नेहरा ने इस बातचीत में टीम के नए कप्तान शुभमन गिल पर भी कॉमेंट किया. उन्होंने कहा,

'एक नए कप्तान के रूप में मैं देखना चाहता हूं कि शुभमन गिल कैसे काम करते हैं. सिर्फ़ मैं नहीं पूरा भारत देखना चाहता है क्योंकि वह प्लेयर ही ऐसे हैं. वह तीनों फ़ॉर्मेट में खेलना और अच्छा करना चाहते हैं, इसलिए एक फ़्रैंचाइज़ के रूप में हम एक व्यक्ति और कप्तान के रूप में उनके विकास में सहयोग करना चाहते हैं. अगर वह एक व्यक्ति के रूप में विकास करते हैं, तो आगे चलते हुए एक कप्तान के रूप में और बेहतर होंगे.'

हार्दिक का उदाहरण देते हुए नेहरा ने आगे कहा,

'हार्दिक के गुजरात आने से पहले उनके पास किसी टीम की कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. 10 IPL टीम्स हैं और आप बहुत से नए-नए कप्तान देखेंगे. श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने KKR की कप्तानी की. देखते हैं कि आगे चलते हुए कौन इसका फायदा उठा पाता है.'

बता दें कि IPL2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से हो रही है. पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.

वीडियो: मुंबई इंडियंस के इस डिसीजन से चौंक गए होंगे रोहित : हरभजन सिंह