The Lallantop

मुंबई के ताकतवर प्लेयर्स... MI के बुरे हाल पर कई बार के चैंपियन ने ये क्या कह दिया

Mumbai Indians IPL2024 में बुरी तरह नाकाम रही. तमाम दिग्गजों से भरी ये टीम पॉइंट्स टेबल में निचले स्थानों पर ही पड़ी रही. और अब इस टीम के साथ तीन बार IPL जीत चुके अंबाती रायुडु ने इस हाल पर कुछ कहा है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक की वापसी ने मुंबई का खेल खराब कर दिया (PTI)

मुंबई इंडियंस के लिए IPL2024 बहुत खराब गुजरा. टीम पहले 13 में से बस चार मैच जीत पाई है. पॉइंट्स टेबल में वह मौजूदा वक्त में नंबर नौ पर हैं. मुंबई के लिए खेले पूर्व क्रिकेटर अंबाती की मानें तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि वो लोग एक टीम की तरह नहीं खेल पाए. मुंबई के साथ तीन IPL ट्रॉफ़ी जीतने वाले रायुडु ने पुराने वक्त का उदाहरण भी दिया.

Advertisement

बिना नाम लिए रायुडु ने कहा कि टीम के कुछ लोगों ने खुद को टीम से ऊपर रख दिया है. स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बात करते हुए रायुडु बोले,

'मुझे लगता है कि मुंबई हमेशा से ऐसा सेटअप रहा है जहां टीम हमेशा पहले आती है. सारे लोग टीम का हिस्सा होते थे. और मालिक, प्लेयर्स यहां तक कि सचिन पाजी भी ऐसा महसूस करते थे कि हम एक मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. लेकिन अभी मुझे लगता है कि बहुत सारे ताकतवर व्यक्ति इकट्ठा हो गए हैं. और टीम एक दिशा में नहीं बढ़ पा रही.'

Advertisement

रायुडु ने ये भी कहा कि मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स में अब टीम के लिए खेलने का पैशन नहीं दिखता. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला फ़ैन्स पचा नहीं पाए हैं. इस बात को लेकर मुंबई की खूब आलोचना हुई थी.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा छोड़ देंगे टीम इंडिया का साथ, वजह बनेंगे BCCI के दुलारे हार्दिक पंड्या!

रायुडु को लगता है कि मीडिया द्वारा टीम में अलग-अलग कैंप्स होने की ख़बरें छापने ने भी उनका नुकसान किया है. रायुडु ने दावा किया कि मुंबई वाले उन प्लेयर्स को छोड़ने से नहीं हिचकते थे, जो उनके गोल्स में फिट नहीं बैठते. रायुडु ने कहा,

Advertisement

'इस सीजन की शुरुआत से ही हमने देखा कि सारे लोग एक टीम के तौर पर मुंबई इंडियंस की जगह बाक़ी सारी बातें कर रहे थे. अगर कोई ऐसा है जो साथ नहीं आना चाहता, तो इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि यह कितना मुश्किल है, लेकिन आपको उनसे पीछा छुड़ाना होगा. और ऐसे प्लेयर्स लाने होंगे जो टीम के लिए खेलना चाहते हैं. मुझे यकीन है कि वो ऐसी टीम बनाना चाहते होंगे जहां सारे लोग खुद की जगह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहें.'

मुंबई वाले 17 मई को IPL2024 का अपना आखिरी मैच खेलेंगे. यह मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ़ होगा. अगर मुंबई ये मैच जीत गई तो लखनऊ का काम खराब हो सकता है. लखनऊ वाले अभी प्लेऑफ़ की रेस में बने हुए हैं. लेकिन एक और हार उनका काम खराब कर सकती है. इनके 12 मैच में 12 पॉइंट्स हैं. रन रेट के आधार पर ये टीम नंबर सात पर है.

वीडियो: संजीव गोयनका-केएल राहुल वायरल वीडियो पर LSG कोच बोले...!

Advertisement