The Lallantop

ऐसी घटिया कप्तानी, बोलर पिटे तो दिग्गजों के साथ फ़ैन्स ने भी हार्दिक को सुना दिया!

Hardik Pandya Captaincy सवालों के घेरे में है. हैदराबाद के खिलाफ़ मुंबई के बोलर्स खूब पिटे और इस पिटाई के तक़रीबन हर शॉट के बाद लोगों ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर खूब सवाल किए.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक की कप्तानी पर खूब सवाल उठ रहे हैं (PTI)

मुंबई इंडियंस बोलर्स के धागे खुल गए. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा. ऐसी पिटाई कि IPL के तमाम रिकॉर्ड्स देखते ही देखते टूट गए. ऐसी पिटाई के बाद टीम के साथ कप्तान को भी निशाने पर आना ही था. हार्दिक आए भी. फ़ैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने हार्दिक पर जमकर निशाना साधा. और ऐसे लोगों को लीड किया इरफ़ान पठान ने.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पूर्व क्रिकेटर पठान ने X पर लिखा,

'हार्दिक पंड्या की कप्तानी आम ही रही है. ऐसी मार-कुटाई के बीच बुमराह को बोलिंग से दूर रखना मेरी समझ से परे है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले हेड फिर अभिषेक शर्मा, मिनटों में बने-टूटे ये रिकॉर्ड हार्दिक ना भूल पाएंगे!

इरफ़ान के भाई यूसुफ़ ने भी ऐसा ही कुछ सोचा. वह लिखते हैं,

‘SRH ने ग्यारह ओवर्स में ही 160 से ज्यादा स्कोर कर लिया है. और जसप्रीत बुमराह को अभी तक सिर्फ़ एक ओवर ही क्यों दिया गया? आपके बेस्ट बोलर को तो अब बॉल करना चाहिए. मुझे यह खराब कप्तानी लग रही है.’

Advertisement

एक फ़ैन ने मजे लेते हुए लिखा,

'मैं सोच रहा हूं कि बुमराह को T20 वर्ल्ड कप के लिए बचाकर पंड्या कमाल की कप्तानी कर रहे हैं. मैं इसकी तारीफ़ करता हूं.'

तो एक फ़ैन को इसमें साजिश दिख गई. इन्होंने लिखा,

'मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि पूरी टीम मिलकर पंड्या को कप्तानी से हटवाना चाहती है?'

एक फै़न ने मुंबई इंडियंस के मालिकों पर निशाना साधते हुए लिखा,

'हार्दिक पंड्या बुमराह को 21वें, 23वें औवर 25वें ओवर के लिए बचा रहे हैं. अंबानी ने कप्तानी के लिए क्या बंदा चुना है.'

कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस कुटाई पर लिखा,

‘वाह, कमाल की हिटिंग और बिल्कुल आम सी बोलिंग. मुझे नहीं लगता कि किसी को इसका आभास भी था. मुंबई वाले पिट रहे हैं और बुमराह सिर्फ़ एक हैं.’

इससे पहले, हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. IPL2024 का पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही उनका ये फैसला ग़लत साबित कर दिया. उन्होंने सिर्फ़ 18 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. और नंबर तीन पर आए अभिषेक शर्मा ने कुछ ही मिनटों बाद उनका ये रिकॉर्ड तोड़ डाला. शर्मा की फ़िफ़्टी 16 गेंदों पर आई. अब यह SRH के लिए सबसे तेज और दूसरी सबसे तेज IPL Fifty है.

इनके बाद ऐडन मार्करम और हेनरिख क्लासेन ने बचा हुआ काम पूरा कर दिया. क्लासेन ने सिर्फ़ 23 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. हालांकि इसके बाद भी ये 27 मार्च 2024 को आया SRH का सबसे स्लो पचासा रहा. अंत में वह 34 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि मार्करम ने 28 गेंदों पर 42 रन की नॉटआउट पारी खेली. SRH ने 20 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए. यह IPL का सबसे बड़ा टीम टोटल है.

वीडियो: कन्फ्यूज प्लेयर्स और दिलदार फ़्रैंचाइज़... CSK वालों की ये बातें सुननी चाहिए

Advertisement