The Lallantop

अब इस टीम के कप्तान बन छठी IPL ट्रॉफ़ी जीतेंगे रोहित शर्मा!

Rohit Sharma Mumbai Indians छोड़ रहे हैं. ऐसा फ़ैन्स को लगता है. KKRvsMI मैच के दौरान उनकी कुछ तस्वीरें आईं. जिन्हें देखने के बाद इन फ़ैन्स को लगभग यक़ीन हो गया कि रोहित की अगली टीम KKR होगी.

post-main-image
फ़ैन्स को लगता है कि रोहित अब कोलकाता नाइट राइडर्स चले जाएंगे (PTI)

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से अलग हो रहे हैं. ये बातें बीते कई महीनों से चल रही हैं. 10 मई को रोहित का एक वीडियो भी वायरल हुआ. इसमें वह KKR के असिस्टेंट कोच, अभिषेक नायर से बातें करते दिख रहे थे. इस बातचीत के आधार पर काफी कुछ कहा गया. और फिर 11 मई, सैटरडे को मुंबई ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किया. इस मैच में बारिश ने खलल डाला. और इसी खलल के दौरान की एक तस्वीर वायरल है.

इस तस्वीर में रोहित शर्मा को KKR प्लेयर्स के साथ चर्चा करते देखा जा सकता है. और ये तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर भारी चर्चा शुरू हो गई. लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि रोहित अब KKR से खेलना चाहते हैं. 36 साल के रोहित को IPL2024 की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई की कप्तानी से हटाया गया था. मुंबई को पांच बार IPL जिताने वाले रोहित की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिली.

यह भी पढ़ें: कुछ नहीं... कोलकाता से हारकर हार्दिक पंड्या किन लोगों को सुना गए?

मुंबई के फ़ैन्स को ये फैसला एकदम पसंद नहीं आया. उन्होंने मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक इसके खिलाफ़ आवाज़ उठाई. हालांकि इससे फ़्रैंचाइज़ पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपने नए कप्तान को डिफेंड करना जारी रखा. हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इस बरस कुछ खास नहीं कर पाई है. और इस फ़ेल्यॉर के बीच रोहित टीम के साथ कोलकाता आए. मैच से पहले उनकी और नायर की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ.

इस वीडियो में रोहित कहते सुनाई देते हैं,

'एक-एक चीज चेंज हो रहा है. वो उनके ऊपर है, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. जो भी है भाई, मेरा घर है वो. कल्चर जो है ना, मैंने बनाया है.  मेरा क्या है भाई, मेरा तो ये ला…'

और इसके बाद 11 तारीख को बारिश ने मैच लेट कराया. इस दौरान रोहित KKR के प्लेयर्स के साथ बैठे दिखे. और ये देखने के बाद लोगों ने रोहित का पुराना इंटरव्यू खोज निकाला. TV18 को दिए इस इंटरव्यू में रोहित कहते हैं कि मुंबई नहीं तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने ईडन गार्डन्स को अपना पसंदीदा मैदान भी बताया था.

अब वायरल हुई फोटो में रोहित के साथ मनीष पांडेय, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत और अभिषेक नायर दिख रहे हैं. ये सारे लोग साथ बैठकर रोहित की बात ध्यान से सुनते दिखाई दे रहे हैं. एक रोहित फ़ैन ने तस्वीर के साथ लिखा,

'कप्तान के रूप में छठी IPL ट्रॉफ़ी जीतने का रास्ता तैयार है. रोहित शर्मा KKR के कप्तान के रूप में IPL2025 जीतने जा रहे हैं.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'बारिश के चलते हुई देरी के दौरान KKR के लड़कों के साथ बात करते हुए रोहित शर्मा.'

एक और फ़ैन ने लिखा,

'KKR प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ़ के साथ लंबी बातचीत करते रोहित शर्मा.'

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी थी. बारिश के चलते ये मैच 20 की जगह 16-16 ओवर्स का कराया गया. पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने 16 ओवर्स में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए.

वीडियो: हार्दिक पंड्या को जब बू किया गया, रोहित शर्मा ऐसे रोक सकते थे!