रिंकू सिंह. हाल ही में पूरा देश जानना चाह रहा था कि इन्हें विराट कोहली का बैट मिला या नहीं. तो देवियों और सज्जनों. इस यक्ष प्रश्न का जवाब मिल चुका है. रिंकू सिंह का मिशन कामयाब रहा. उन्होंने अपने विराट भैया से एक और बैट ले ही लिया.
रिंकू भाई बैट मिला... सफल हुआ रिंकू का मिशन, ले ही आए विराट का बल्ला!
Rinku Singh. KKR के इस बल्लेबाज का वीडियो वायरल है. KKRvsRCB मैच से पहले रिंकू Virat Kohli से बल्ला मांगते दिखे थे. विराट ने उस वक्त तो मना कर दिया था. लेकिन मैच के बाद उन्होंने रिंकू को बैट दे दिया.

रिंकू की फ़्रैंचाइज़ KKR ने एक वीडियो X पर पोस्ट किया है. इसमें रिंकू सामने से एक नया बल्ला लेकर आते दिखते हैं. सामने खड़े लोग पूछते हैं,
‘रिंकू भाई बैट मिला?’
जवाब में रिंकू बैट दिखाते हुए कहते हैं,
‘हां बैट मिल गया.’
इससे पहले, 21 अप्रैल संडे को हुए KKRvsRCB मैच से पहले रिंकू और विराट का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में रिंकू को विराट से बल्ला मांगते देखा गया था. वीडियो की शुरुआत में रिंकू कहते हैं,
‘स्पिनर पे टूट गया बैट.’
इस पर विराट कोहली ने पूछा,
'मेरा बैट, स्पिनर पे तोड़ दिया तूने, कहां से टूटा?'
रिंकू ने हाथ में पकड़े दूसरे बल्ले का निचला हिस्सा दिखाते हुए कहा,
'ये फट गया पूरा इधर से.'
कोहली ने फिर रिप्लाई किया,
'तो मैं क्या करूं भाई?'
रिंकू बोले,
'कुछ नहीं, मैं बता रहा था.'
इसके बाद कोहली मुस्कुराते हुए कहते हैं,
'कोई नहीं, बता दिया तूने बढ़िया है. मुझे इंफॉर्मेशन नहीं चाहिए.'
वीडियो में आगे रिंकू सामने रखे दो बैट्स का पिंग चेक करते हुए नजर आते हैं. रिंकू को ऐसा करते देख, कोहली कहते हैं,
‘बेकार बैट है यार.’
जवाब में रिंकू कहते हैं,
'तो भेज रहे हो आप?'
जवाब में विराट बोलते हैं,
'किसको भेज रहे हो?'
यह भी पढ़ें: इरफान पठान की पत्नी की इंस्टा रील वायरल, दोनों बेटों पर क्या फर्क बता गए अब्बा महमूद?
इसके बाद रिंकू दोनों बैट विराट कोहली को देते हुए कहते हैं,
'लो यार! रख लो.'
रिंकू को जाते देख कोहली पहले कहते हैं,
'सी यू. एक मैच पहले ले गया तू बैट, दो मैच में तुझे दो बैट दूं? तेरी वजह से ना, जो बाद में मेरी हालत होती है ना?'
हालांकि रिंकू हिम्मत नहीं हारते. आखिरी दांव के रूप में वो कसम खाते हुए कहते हैं,
'आपकी कसम खा रहा हूं, फिर नहीं तोड़ूंगा कभी बैट. पिछला बैट टूट के रखा है. आपको दिखाता हूं.'
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भयानक वायरल हुआ था. लोगों ने इसे बहुत पसंद किया. इसके बाद ईडन गार्डन्स में दोनों टीम्स ने एक कमाल का मैच भी खेला. KKR ने पहले बैटिंग करते हुए बीस ओवर्स में 222 रन बनाए. टीम के लिए फ़िल सॉल्ट ने सिर्फ़ 14 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए. अंत में रमनदीप सिंह ने सिर्फ़ नौ गेंदों पर 24 रन कूट डाले थे.
जवाब में RCB के दोनों ओपनर पावरप्ले में ही आउट हो गए. विराट कोहली और फ़ाफ़ डु प्लेसी के विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और विल जैक्स ने 102 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसके बाद इनका मिडल ऑर्डर ढह गया. 136-2 से ये लोग 155-6 हो गए. हालांकि अंत में इन्होंने पूरा जोर लगाया. कर्ण शर्मा ने मिचल स्टार्क द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े. लेकिन अंत में ये लोग एक रन से हार गए.
वीडियो: रोहित-रिंकू की तबाही, बन गया T20I का बहुत बड़ा रिकॉर्ड!