महेंद्र सिंह धोनी. इन्होंने IPL2024 की बेहतरीन शुरुआत की थी. पहली सात पारियों में कोई भी बोलर इन्हें आउट नहीं कर पाया. लेकिन बीती दो पारियों में ये लगातार आउट हो चुके हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ़ तो वह गोल्डन डक पर आउट हुए. हर्षल पटेल ने स्लोअर यॉर्कर पर इन्हें बोल्ड मारा. इससे पहले वह रनआउट हुए थे. इस सीजन दोनों ही बार धोनी पंजाब के खिलाफ़ आउट हुए.
धोनी की ही दवाई... माही की बड़ी कमजोरी पकड़ ले गई हैं टीम्स!
MS Dhoni. IPL2024 में पंजाब के खिलाफ़ दोनों मैच में फ़ेल रहे. और अब नवजोत सिंह सिद्धू ने इसके पीछे का कारण बताया है. बाक़ी टीम्स चाहें तो पंजाब से ये चीज सीख, धोनी को रोक सकती हैं.

धोनी के खिलाफ़ पंजाब ने एक कमाल का प्लान बनाया था. इस बारे में पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बढ़िया बात कही है. दरअसल पहली बार जब धोनी पंजाब के खिलाफ़ बैटिंग पर आए, उन्होंने 19वां ओवर राहुल चाहर को दे दिया. 18वें ओवर में आ गए धोनी 19 वें ओवर में सिर्फ़ दो रन बना पाए. सिद्धू ने इस पर कहा,
'उन्होंने बहुत अप्रत्याशित काम कर दिया. उन्होंने धोनी के खिलाफ़ उनकी ही दवा का इस्तेमाल कर, उन्हें मूर्ख बना दिया. धोनी की प्रैक्टिस देखिए. वह हमेशा ही नेट्स पर पेसर्स के खिलाफ़ लंबे-लंबे छक्के मारते हैं. वह स्पिन की प्रैक्टिस नहीं करते. पूरे टूर्नामेंट में अगर धोनी ने छह ओवर खेले हैं, वो सारे ही पेसर्स के रहे हैं.
लेकिन पंजाब के कप्तान ने एक मास्टर स्ट्रोक चला. उन्होंने स्पिनर लगा दिया. धोनी तैयार नहीं थे. उन्होंने सात-आठ महीनों से स्पिन का सामना नहीं किया था. यह ऐसा था जैसे वह बस शुरू कर रहे हों. यहीं से गेम पलट गया.'
यह भी पढ़ें: धोनी को खेलना बंद करने की सलाह देने वालों, चाचा चौधरी ना बनो!
संडे, 5 मई को भी धोनी स्लोअर गेंद पर ही आउट हुए. इस बारे में उन्हें बोल्ड मारने वाले हर्षल पटेल ने कहा था,
'विकेट सूखा था. 'मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. इसलिए मैंने सेलिब्रेट नहीं किया. दिन के गेम्स खेलने का ये फायदा है कि गेंद रिवर्स होती है. मेरे पहले ही ओवर में गेंद रिवर्स हो रही थी. आप जितनी ज्यादा स्लोअर डालेंगे, उतने ही बेहतर होंगे. ज्यादातर बल्लेबाज इसे पकड़ नहीं पाते. मैं नेट्स पर इसकी खूब प्रैक्टिस करता हूं. ये जब भी सही पड़ती है, कमाल के रिज़ल्ट देती है.'
संडे वाले मैच के बाद हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने भी धोनी की बैटिंग पर कॉमेंट किया था. हालांकि, उनके कॉमेंट्स धोनी फ़ैन्स को अच्छे नहीं लगे. हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,
'MS धोनी अगर नंबर नौ पर बैटिंग करना चाहते हैं तो उन्हें नहीं खेलना चाहिए. इससे बेहतर होगा कि टीम उनकी जगह एक फ़ास्ट बोलर को चुन ले. वह फैसला लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बैटिंग के लिए ना आकर अपनी टीम को नीचा दिखाया है.
शार्दुल ठाकुर उनसे पहले बैटिंग पर आए. ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट्स नहीं लगा सकते. और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये ग़लती क्यों की. उनकी परमिशन के बिना कुछ नहीं होता. मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि उन्हें नीचे बैटिंग कराने का फैसला किसी और ने लिया था.'
जबकि इरफ़ान का साफ कहना था कि धोनी का नंबर नौ पर बैटिंग करना CSK के किसी काम का नहीं है. उन्हें और पहले बैटिंग पर आना चाहिए.
वीडियो: धोनी नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो भड़क गए ये इंडियन दिग्गज!