The Lallantop

अकेला भेड़िया... मुंबई में अकेले पड़े हार्दिक पंड्या पर ऑस्ट्रेलियन दिग्गज का बड़ा दावा!

Hardik Pandya बहुत बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. और अब उन पर एडम गिलक्रिस्ट ने दो बड़े दावे किए हैं. गिलक्रिस्ट का कहना है कि मुंबई इंडियंस ने 'अनफ़िट' हार्दिक के खिलाफ़ विद्रोह कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या को मुंबई में सपोर्ट नहीं मिल रहा है? (PTI)

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस फिर हार गई. उन्हें वानखेडे में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मात दी. मैच के बाद कप्तान हार्दिक ने एक इंट्रेस्टिंग बात कही. और ये बात सुन ऑस्ट्रेलियन लेजेंड एडम गिलक्रिस्ट ने एक बड़ा दावा कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हार्दिक ने मैच के बाद कहा,

'स्टंप्स के पीछे एक बंदा है, जो उन्हें बताता रहता है कि क्या चीज काम कर रही है. इससे बहुत मदद मिलती है.'

Advertisement

हार्दिक का यह बयान रुतुराज को धोनी से मिलने वाली मदद के बारे में था. और इसी के बाद गिलक्रिस्ट को लगता है कि हार्दिक मुंबई में अकेले पड़ गए हैं. उन्हें सपोर्ट नहीं मिल रहा है. क्रिकबज़ से बात करते हुए गिलक्रिस्ट बोले,

'धोनी से जुड़ी लाइन इंट्रेस्टिंग है. इससे पता चलता है कि शायह वह इस वक्त Lone Wolf की तरह महसूस कर रहे हैं. शायद हार्दिक को लग नहीं रहा कि उन्हें कोई सपोर्ट मिल रहा है.'

यह भी पढ़ें: लास्ट ओवर में माही का ये जलवा पता होता, तो हार्दिक बोलिंग पर शायद ही आते

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने अपने बयान में हार्दिक को Lone Wolf कहा. लोन वुल्फ़ उस व्यक्ति को कहते हैं जो अकेले ही काम करना चाहता है. जिसके पास लोगों का सपोर्ट नहीं होता है. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए गिलक्रिस्ट बोले,

'विपक्षियों के बारे में उनकी सोच ये है कि वह कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को क्रेडिट नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि गायकवाड़ को सपोर्ट मिल रहा है. और या मुझे हार्दिक के मौजूदा माइंडसेट के बारे में थोड़ा तो बता रहा है. इससे यह भी पता चल रहा है कि मुंबई इंडियंस में अभी बहुत सी अनिश्चितता और हिचकिचाहट है.'

गिलक्रिस्ट ने इसी बातचीत में ये भी कहा कि शायद हार्दिक पूरी तरह फ़िट नहीं हैं. हार्दिक की फ़िटनेस पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट बोले,

'हार्दिक पंड्या और उनकी बोलिंग के बारे में एक ही पॉज़िटिव चीज थी कि वह चैलेंज लेने के लिए तैयार थे. मैं कप्तान हूं, मैं ट्राई करूंगा. लेकिन फिर वह धाराप्रवाह नहीं दिखे. वह हाथ में गेंद के साथ सौ प्रतिशत फ़िट होने के क़रीब भी नहीं दिखे. उनकी गेंदबाजी बिखरी हुई थी.'

वानखेडे में हार्दिक ने टॉस जीत पहले बोलिंग चुनी थी. दूसरी पारी में ओस और वानखेडे के फ़्लैट ट्रैक के चलते वो श्योर थे कि मुंबई कोई भी टोटल चेज़ कर लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बना डाले. कप्तान रुतुराज और शिवम दुबे ने तेज पचासे मारे. जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा शुरू से अंत कर खेले. वह 63 गेंदों पर 105 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उनकी ये पारी मुंबई को जीत नहीं दिला पाई. मुंबई 20 ओवर्स में 186 रन ही बना पाई.

वीडियो: लास्ट ओवर में माही ने हार्दिक के बोलिंग पर पिटाई की, एक और रिकॉर्ड में बहुत आगे निकले

Advertisement