महेंद्र सिंह धोनी. तमाम लोगों के लिए दुनिया के बेस्ट फ़िनिशर. किंग कोहली तक आखिरी ओवर में इनकी बैटिंग के फ़ैन हैं. तभी तो उन्होंने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए कहा था,
धोनी का 110 मीटर लंबा छक्का, ऐसे बन गया CSK की हार का कारण!
MS Dhoni Six CSK की हार का कारण बन जाएगा. ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा. लेकिन RCB के खिलाफ़ IPL2024 मैच में ऐसा हो गया. धोनी ने यश दयाल की गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का मारा और यही छक्का उनकी हार का कारण बन गया.

'धोनी को पता है कि अगर वह गेम को आखिरी ओवर तक ले जाते हैं, तो मैच जिता देंगे.'
यानी आखिरी ओवर में धोनी से बोलर को सिर्फ़ धोनी बचा सकते हैं. लेकिन 18 मई, शनिवार को खेल पलट गया. यश दयाल ने दुनिया को दिखा दिया कि लास्ट ओवर में धोनी को निपटाना इतना मुश्किल भी नहीं है. 17 रन डिफ़ेंड करते हुए यश ने पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद, ना सिर्फ़ धोनी का विकेट निकाला. बल्कि मैच भी फ़िनिश कर दिया. RCB को जीत दिलाई और साथ आया प्ले ऑफ़ का टिकट.
लेकिन उनके इस प्रदर्शन का क्रेडिट भी धोनी ले जाएंगे, क्योंकि आफ़्टर ऑल ही इज़ तला फ़ॉर अ रीज़न. औपचारिकताओं से आगे बढ़कर बताते हैं कि कैसे धोनी का छक्का CSK का काल बन गया. 20वें ओवर की पहली गेंद. यश दयाल ने लेग स्टंप की ओर फ़ुलटॉस डाली. धोनी ने बहुत जोर से मारा. गेंद सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम के टॉप टियर में पहुंच गई. नापा गया तो इस छक्के की लंबाई 110 मीटर पता चली.
यह भी पढ़ें: कभी खाए थे पांच छक्के, अब धोनी और उनकी टीम को किया पस्त!
और यही छक्का अंत में CSK के पतन का कारण बन गया. इस बारे में एक यूज़र ने X पर लिखा,
‘विडंबना है कि शायद धोनी के उस लंबे छक्के के कारण CSK को मैच गंवाना पड़ा, क्योंकि इसी के बाद गेंद को बदलना पड़ा. और यश दयाल भीगी गेंद की तुलना में सूखी गेंद के साथ अपनी बैक ऑफ़ द हैंड गेंदों को बेहतर तरीके से फेंक सकते थे.’
मैच के बाद आई ये पोस्ट देखते ही देखते भयंकर वायरल हो गई. दो घंटे के अंदर यह साढ़े तीन लाख से ज्यादा अकाउंट्स तक पहुंच चुकी थी. बात दयाल के ओवर की करें तो धोनी ने पहली गेंद पर छक्का मारा. गेंद खो गई. दूसरी गेंद मिली. दयाल ने तुरंत ही बैक ऑफ़ द हैंड लेंथ बॉल मार दी. धोनी ने इसे भी हौंका, लेकिन ये लंबी होने की जगह ऊंची निकल गई. स्वप्निल ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर कैच पकड़, उनका खेल खत्म कर दिया.
यश ने ओवर की बची हुई चार गेंदों में से तीन डॉट डालीं. और सिर्फ़ एक रन दिया. और बन गए RCB की इस सीजन की सबसे अहम जीत के हीरो. यश ने इस मैच में चार ओवर्स में 42 रन देकर दो विकेट लिए. लेकिन उनकी बोलिंग में जोर इतना था कि कप्तान डु प्लेसी ने मैच के बाद स्पष्ट कहा- मैं अपना प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड यश को डेडिकेट करना चाहता हूं.
वीडियो: ऑफ़िस टीममेट्स, हार्दिक ने अपनी कप्तानी की खासियत में क्या बात बता दी?