The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

आज जो देखा, पसंद आया... बोलर्स की कुटाई पर हार्दिक को सुनिए!

Hardik Pandya की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ 277 रन खा लिए. इस पिटाई के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी बोलिंग यूनिट युवा है. और उन्हें इस पिटाई पर कोई अफसोस नहीं है. जो हुआ, अच्छा लगा.

post-main-image
हार्दिक को इस पिटाई का कोई अफ़सोस नहीं है (X)

मुंबई इंडियंस की बोलिंग यूनिट ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. अब वह IPL में सबसे ज्यादा रन खाने वाले बंदों का समूह है. इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से 277 रन खाए. हालांकि, बैटिंग के वक्त टीम ने बहुत कोशिश की, लेकिन लक्ष्य इतना ज्यादा था कि बनने को ना हुआ.

ख़ैर, मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने ब्रॉडकास्टर से बात की. और कहा कि विकेट बहुत बढ़िया था. वह बोले,

‘विकेट बढ़िया था लेकिन 277, कोई फ़र्क ही पड़ता कि आपने कैसी बोलिंग की. अगर विपक्षियों ने 277 रन बना डाले तो इसका अर्थ है कि उन्होंने बहुत अच्छी बैटिंग की. बोलर्स ठीक थे. लेकिन यहां मामला बहुत कठिन था. पांच सौ के क़रीब रन बने. विकेट बैटर्स की मदद कर रहा था.’

बोलर्स की बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि उन्हें आज का गेम देखककर अच्छा लगा. वह बोले,

‘हम कुछ अलग चीजें ट्राई कर सकते थे, लेकिन हमारे पास एक युवा बोलिंग अटैक है और मैंने आज जो देखा, मुझे पसंद आया.’

यह भी पढ़ें: हैदराबादियों ने ऐसा पीटा, बीच मैच कप्तानी 'सरेंडर' कर बैठे हार्दिक पंड्या!

मुंबई को बीस ओवर्स फ़ेंकने में बहुत वक्त लगा. इसके बारे में हार्दिक ने कहा,

‘अगर गेंद इतनी ज्यादा क्राउड के बीच में जाएगी, तो जाहिर तौर पर इधर-उधर भागते हुए ओवर्स टाइम पर खत्म करना मुश्किल होगा. सभी ने बढ़िया बैटिंग की. तिलक, रोहित ईशान सबने. कुछ चीजें सही से करनी होंगी और सब ठीक हो जाएगा.’

मुंबई ने इस मैच में साउथ अफ़्रीकी बोलर क्वेन मपाका को डेब्यू कराया था. सिर्फ़ 17 साल के मपाका ने चार ओवर्स में 66 रन दिए. उनके बारे में बात करते हुए हार्दिक बोले,

‘मैं सोचता हूं कि वह कमाल के थे. ऐसे क्राउड के सामने अपने पहले गेम में आना और फिर दिखाना कि आपके पास हिम्मत है. भले ही उनके ओवर में रन बने, लेकिन वह ठीक थे, हम उनकी स्किल्स को सपोर्ट करना चाहते थे और ये कमाल है. उनके पास स्किलसेट है, बस उन्हें थोड़े गेमटाइम की जरूरत है.’

इससे पहले, हार्दिक पंड्या ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. इस बार भी उनका फैसला ग़लत साबित हुआ. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन कूट डाले. जवाब में मुंबई ने भी लड़ाई अंत तक छोड़ी नहीं.

इन्होंने भी 20 ओवर पूरे खेले और 246 रन बना डाले. यह किसी भी IPL टीम द्वारा दूसरी पारी में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इस मैच में दोनों टीम्स ने मिलकर 523 रन बनाए. यह T20 स्तर के किसी भी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं. जबकि IPL इतिहास में पहली बार किसी मैच में पांच सौ या इससे ज्यादा रन बने हैं. इस मैच में कुल 38 छक्के पड़े. यह किसी भी T20 मैच में पड़े सबसे ज्यादा छक्के हैं. साथ ही अब SRH के नाम किसी IPL पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड भी हो गया है. इन्होंने RCB को पछाड़ा. इन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ़ 263 रन जड़े थे. ये वही मैच था जिसमें क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन बना डाले थे.

वीडियो: Sameer Rizvi 1st ball 6 लगाकर बता गए, Dhoni से मिली सलाह!