The Lallantop

हार्दिक का बल्ला चला तो वानखेडे में Boo कर रहे फ़ैन्स ने ऐसे बदला पाला

Hardik Pandya Boo हुए. इसमें नया क्या है. लेकिन इस बार बू होने के बाद उन्होंने जो किया, उसकी खूब चर्चा है. हार्दिक ने अपनी बैटिंग के दम पर बू कर रहे फ़ैन्स को तारीफ़ करने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक ने वानखेडे में बेहतरीन बैटिंग की (PTI)

हार्दिक पंड्या. IPL 2024 के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले प्लेयर. मुंबई इंडियंस के हर मैच के दौरान हार्दिक पर खूब बातें होती हैं. मुंबई के पहले होम गेम में भी यही हुआ. राजस्थान के खिलाफ़ इस मैच की शुरुआत ही हार्दिक को Boo करने से हुई. टॉस के पहले से ही लोगों ने उन्हें Boo करना शुरू कर दिया. ब्रॉडकास्टर संजय मांजरेकर के टोकने के बाद भी लोग नहीं माने.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

और फिर शुरू हुआ मैच. राजस्थान के बोलर ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई की हालत खराब कर दी. मुंबई के रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल पाए. तीनों बल्लेबाज़ फ़र्स्ट बॉल डक पर आउट हुए. सिर्फ़ 20 तक तक मुंबई ने चार विकेट गंवा दिए. फिर नंबर छह पर आए हार्दिक पंड्या. और आते ही उन्होंने काउंटर अटैक शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने वानखेडे के बाहर फिंकवा दिए रोहित के सारे पोस्टर्स और प्ले कार्ड?

Advertisement

हार्दिक ने शॉट्स खेलने शुरू किए. बाउंड्रीज़ आने लगीं और इसके साथ ही क्राउड का मूड भी बदलने लगा. पंड्या की बैटिंग ने माहौल बदला और धीरे-धीरे फ़ैन्स ने भी उन्हें चियर करना शुरू कर दिया. फ़ैन्स के साथ कॉमेंटेटर्स ने भी हार्दिक को सराहा. साइमन डूल ने ऑन एयर कहा,

'35 मिनट पहले, टॉस के वक्त ये Boo कर रहे थे. लेकिन अब यही लोग हार्दिक पंड्या के लिए चियर कर रहे हैं. कैप्टन हार्दिक पंड्या के अंडर मुंबई इंडियंस इसी तरह से खेलेंगे.'

X पर भी हार्दिक को खूब सपोर्ट मिला. एक फ़ैन ने लिखा,

Advertisement

‘हार्दिक पंड्या टॉस के लिए गए. अपने ही फ़ैन्स ने Boo किया. रोहित बैटिंग के लिए आए. लोगों ने उनके नाम के नारे लगाए. वह शून्य पर आउट हो गए. मुंबई 20 पर पांच. हार्दिक बैटिंग पर आए. पांच बाउंड्रीज़ मारीं. लोगों ने जश्न मनाया. ये पागलपन है, ये IPL2024 है.’

एक यूज़र ने हार्दिक की तारीफ़ करते हुए लिखा,

‘बढ़िया खेले, हार्दिक पंड्या. 21 गेंदों पर 34 रन जब मुंबई इंडियंस बड़ी मुश्किल में थी. बाहर के शोर और सारे प्रेशर के साथ, उन्होंने बहुत बढ़िया बैटिंग की.’

एक और फ़ैन लिखता है,

‘Booes को चियर में बदला. ये हैं हार्दिक पंड्या.’

इससे पहले, संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला किया. बोलर्स ने उनका ये फैसला सही साबित करते हुए मुंबई को शुरुआत में पस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुंबई के लिए हार्दिक और तिलक के अलावा कोई भी बल्लेबाज देर तक नहीं खेल पाया. तिलक ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए. मुंबई 20 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई. राजस्थान के लिए ट्रेंड बोल्ट और युज़वेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट निकाले. जबकि नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले.

वीडियो: हार्दिक पंड्या की ट्रोलिंग देख संजय मांजरेकर फ़ैन्स से क्या बोले?

Advertisement