हार्दिक पंड्या. मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में इनका डेब्यू सीज़न बहुत खराब गया. टीम पहले तेरह मैच में से सिर्फ़ चार जीत पाई. जबकि नौ में इन्हें हार मिली और ये बहुत पहले ही प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो गए. पंड्या को IPL 2024 ऑक्शन के बाद मुंबई की कप्तानी सौंपी गई थी. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह ली. लखनऊ के खिलाफ़ सीज़न के आखिरी लीग मैच से पहले हार्दिक से उनकी कप्तानी पर सवाल हुआ.
ऑफ़िस टीममेट्स... हार्दिक ने बता दी अपनी कप्तानी की खासियत!
Hardik Pandya Mumbai Indians के कप्तान. हार्दिक की कप्तानी में ये टीम IPL 2024 में बहुत बुरा खेली. और अब सीजन खत्म होने से पहले हार्दिक ने अपनी कप्तानी के स्टाइल पर बात की है.

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हार्दिक ने खुद को साधारण कप्तान बताया. हार्दिक के मुताबिक वह अपने बाक़ी टीममेट्स के साथ खेलना पसंद करते हैं. हार्दिक ने ये भी कहा कि वह अपने प्लेयर्स का सपोर्ट करते हुए उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. हार्दिक ने कहा,
'मैं सोचता हूं कि मेरी कप्तानी साधारण है. यह ऐसा है कि हार्दिक पंड्या अपने दस ऑफ़िस टीममेट्स के साथ खेल रहे हैं. मेरा मंत्र साफ है, प्लेयर्स का ध्यान रखिए, उन्हें विश्वास दीजिए, प्यार दीजिए. वह जाएंगे और अपना 110 परसेंट से भी ज्यादा देंगे. मैं प्लेयर्स से यही चाहता हूं.
मैं बहुत ज्यादा रिज़ल्ट की चिंता करने वाला व्यक्ति नहीं हूं. लेकिन निश्चित तौर पर मैं अप्रोच की चिंता करता हूं. कि वह किस तरह का अप्रोच दिखा रहे हैं. और अगर मुझे लगता है कि ये टीम को सूट कर रहा है, तो यह निश्चित तौर पर टीम की मदद करता है.'
हार्दिक ने सबसे पहले IPL2022 में किसी टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के साथ कप्तानी का डेब्यू किया था. पहले ही साल में हार्दिक ने गुजरात को IPL चैंपियन बनाया. अगले सीजन में टीम फिर से फ़ाइनल में पहुंची. हालांकि इस बार उन्हें CSK से हार मिली. इसके बाद नवंबर 2023 में पंड्या को मुंबई इंडियंस ने फिर से अपने साथ जोड़ लिया. और कुछ वक्त के बाद हार्दिक को कप्तान भी बना दिया गया.
यह भी पढ़ें: विराट को पाकिस्तान पर... मिस्बाह की बात से सहमत होंगे इंडियन फ़ैन्स!
इसके साथ ही मुंबई पर रोहित का राज खत्म हो गया. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई को पांच बार IPL चैंपियन बनाया था. मुंबई को उम्मीद थी कि हार्दिक उनके लिए भी कमाल कर देंगे. लेकिन कम से कम पहले सीजन में तो ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई की टीम पूरे सीजन स्ट्रगल ही करती दिखी. खुद हार्दिक की फ़ॉर्म भी इस सीजन बहुत खराब रही. वह गेंद और बल्ले, दोनों से प्रभाव नहीं डाल पाए. इसे लेकर भी बहुत सारी बातें हुईं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने तो स्पष्ट कहा कि हार्दिक के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है. वॉटसन ने कहा था कि हार्दिक को मुंबई के सीज़न के आखिरी मैच में अच्छा करना ही होगा. क्योंकि T20 वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है, और हार्दिक को वास्तव में अपनी लय दिखानी होगी, खासकर बल्ले से. वह बल्ले से सबसे ज्यादा निराश करने वाले रहे हैं.
वीडियो: विरेंदर सहवाग ने खोला राज रोहित के साथ हार्दिक को भी विदा कर देंगे मुंबई इंडियंस?