The Lallantop

IPL 2024 Auction: इंडियन फ़ैन्स को चुप कराने वाले हैरी ब्रूक पर लगी इतनी बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. जहां इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ को Delhi Capitals ने अपने साथ जोड़ लिया है. ब्रूक पर चार करोड़ रुपये की बोली लगी है.

post-main-image
हैरी ब्रूक (IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का ऑक्शन शुरू हो चुका है. जहां इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ को Delhi Capitals ने अपने साथ जोड़ लिया है. ब्रूक पर चार करोड़ रुपये की बोली लगी है. ब्रूक के लिए इस बार उतना उत्साह नहीं दिखा, जितना पिछली बार था. इस बार ब्रूक के लिए बस दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ही भिड़े.

IPL2023 के लिए हुए ऑक्शन में ब्रूक के लिए टीम्स में मार मची थी. IPL 2023 ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद ने धाकड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस धुआंधार बल्लेबाज़ के लिए राजस्थान और हैदराबाद के बीच बिडिंग वॉर हुई. जिसमें कुछ देर तक RCB भी शामिल रही. लेकिन ब्रूक को लेकर बाज़ी मारी हैदराबाद ने.

हालांकि IPL 2023 में ब्रूक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 11 मैच में महज 21.11 की औसत से 190 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल रहा था. इस सीजन ब्रूक के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा मिली उनके एक बयान को. उन्होंने सेंचुरी मारने के बाद कहा था कि वह भारतीय दर्शकों को चुप कराकर खुश हैं.

ब्रूक ने KKR के खिलाफ़ सेंचुरी मारने के बाद कहा था,

‘पहले कुछ गेम्स के बाद में खुद पर थोड़ा प्रेशर डाल रहा था. आप सोशल मीडिया पर जाते हैं और देखते हैं कि लोग आपको बेकार बुला रहे हैं. आप खुद पर थोड़ संदेह करने लगते हैं. मैं आज रात ‘मैं परवाह नहीं करता’ वाली सोच के साथ गया था. और शुक्र है कि ये काम आई. यहां बहुत सारे इंडियन फ़ैन्स हैं जो आज कहेंगे कि मैंने बहुत अच्छा किया. लेकिन ये लोग कुछ दिन पहले मुझे बकवास बता रहे थे. ईमानदारी से कहूं तो खुश हूं कि उन्हें चुप करा पाया.’

हालांकि IPL2023 Auction से पहले ब्रूक ने इसके लिए माफ़ी मांगी थी. उन्होंने कहा था,

‘मैं एक मूर्ख था और मैंने एक इंटरव्यू में कुछ मूर्खतापूर्ण बातें कहीं, जिसका मुझे थोड़ा अफसोस है.’

काैन हैं Harry Brook?

हैरी ब्रूक का जन्म 22 फरवरी 1999 को यॉर्कशर में हुआ था. वो इंग्‍लैंड के अंडर-19 टीम के कप्‍तान भी रह चुके हैं. ब्रूक ने 2020 में इंग्लैंड में खेले जाने वाले T20 ब्‍लास्‍ट में कमाल का प्रदर्शन किया था. मिडल ऑर्डर में बैटिंग करने के बावजूद ब्रूक ने 55 की औसत और 163 के धुआंधार स्‍ट्राइक रेट से ग्रुप स्टेज में रन कूटे थे. इसी प्रदर्शन के बाद वो चर्चा में आए.

इसके बाद उन्होंने साल 2021 में भी कमाल की फॉर्म दिखाई और इसी को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड की टीम में भी शामिल कर लिया गया. ब्रूक ने 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. वहीं उन्होंने 8 सितंबर 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया. ब्रूक इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट में कुल 1181 रन, 15 वनडे में 407 रन और 27 T20I में 531 रन बना चुके हैं.

कितने स्लॉट हैं खाली?

ऑक्शन की बात करें तो 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे, लेकिन सभी 10 टीम्स को मिलाकर कुल 77 स्लॉट ही खाली थे. जिनमें विदेशी प्लेयर्स की संख्या अधिकतम 30 रह सकती थी. यानी काफी प्लेयर्स अनसोल्ड रहने वाले हैं. विदेशी प्लेयर्स की बात करें तो इस ऑक्शन पूल में सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 25 खिलाड़ी शामिल हैं.

जबकि ऑस्ट्रेलिया के 21 और साउथ अफ्रीका के 18 खिलाड़ी इस ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाएंगे. वेस्टइंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14 और अफगानिस्तान के 10 खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी. इसके अलावा श्रीलंका के 8, बांग्लादेश के 3, जिम्बाब्वे के 2, नीदरलैंड और नामीबिया के 1-1 खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

वीडियो: IPL Auction 2024 से पहले जानें मालिक-कप्तान के बीच क्या बातें होती हैं?