The Lallantop

धोनी पर बोलते गावस्कर रो पड़े, कहा- मरने से दो मिनट पहले बस ये देखना चाहता हूं!

गावस्कर ने धोनी से ऑटोग्राफ भी लिया था, जो बताया वो खास है.

Advertisement
post-main-image
सनी पाजी दौड़कर धोनी के पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचे (Screengrab twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 मई को चेपॉक में अपना आखिरी होम लीग मैच खेला. मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी से ऑटोग्राफ लिया. जिसके बाद से ही हर तरफ इसको लेकर चर्चा हो रही है. अब खुद सुनील गावस्कर ने भी इस स्पेशल मोमेंट को लेकर खुलकर बात की है. जिस दौरान वो इमोशनल भी हो गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल मैच के बाद धोनी फ़ैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए टीम के साथ ग्राउंड के चक्कर लगा रहे थे. तभी कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर अचानक से भागते हुए धोनी के पास पहुंचे और अपनी शर्ट पर उनसे ऑटोग्राफ मांग लिया. धोनी ने तुरंत ऑटोग्राफ दिया, फिर उनको गले लगा लिया.

Advertisement

गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस् पर एक प्रोग्राम के दौरान इस लम्हे को लेकर बात की. सनी पाजी ने कहा,

'जब मैंने देखा कि वो लैप ऑफ ऑनर कर रहे थे, तो मैंने सोचा कि मेरे पास एक शर्ट है, और वो ही शर्ट मैंने पहना हुआ था, तो उस पर मैं ऑटोग्राफ ले लूं. तो जो हमारे कैमरा के साथ वाले थे, उनके पास मार्कर पेन भी था. मैं उनका भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. तो मैं माही के पास गया और उनसे रिक्वेस्ट की वो मुझे ऑटोग्राफ दे दें. ये मेरे लिए बहुत इमोशनल पल था, क्योंकि धोनी ने इंडियन क्रिकेट के लिए क्या नहीं किया है.'

इस दौरान सुनील गावस्कर ने वो शर्ट भी सबको दिखाई है, जिस पर उन्होंने माही का ऑटोग्राफ लिया था. साथ ही गावस्कर ने आगे कहा,

Advertisement

'जिंदगी के आखिरी लम्हों में मैं दो मिनट के लिए दो चीजें देखना चाहूंगा. जिसमें एक है कपिल देव को साल 1983 का वर्ल्ड कप उठाते हुए और दूसरा जब धोनी 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में विनिंग छक्का लगाते हैं. मारने के बाद उन्होंने बल्ले को जिस तरह से घुमाया. अगर ये मेरे आखिरी लम्हें होंगे तो मैं हंसकर चला जाऊंगा.'

बात चेन्नई सुपरकिंग्स की करें तो टीम के 15 प्वाइंट्स हैं और उनका एक लीग गेम बाकी है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. हारने की स्थिति में CSK को दूसरी टीमों के भरोसे रहना होगा.

वीडियो: धोनी का चेन्नई के लिए प्यार, बैन हुए सालों में ऐसे बात करते थे

Advertisement