IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सीज़न की तीसरी जीत हासिल की है. गुरुवार, 13 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. मैच एक बार फिर आखिरी ओवर तक गया. और यहां गुजरात की जीत के हीरो बने राहुल तेवतिया (Rahul tewatia). जिन्होंने 1 गेंद रहते चौका मारकर टीम को जीत दिला दी.
दरअसल आखिरी ओवर में गुजरात को 7 रन की जरूरत थी. लेकिन सैम करन ने शुरुआत की चार गेंद पर महज तीन रन दिए. साथ ही उन्होंने शुभमन गिल का विकेट भी हासिल किया. आखिरी दो गेंद पर गुजरात को चार रन चाहिए थे. ऐसे में तेवतिया ने एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई और ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर जीत दिलवाई.
मैच के बाद राहुल तेवतिया ने कहा कि बाउंड्री बड़ी होने के कारण वो दो रन के लिए भी जा सकते थे. लेकिन ऐसा रिस्क लेने के बजाए उन्होंने शॉट खेलने पर भरोसा दिखाया. उन्होंने कहा,
सबकी सांसें अटकी थीं, फिर राहुल तेवतिया ने ये 'ट्रिक' लगाई, गुजरात हार रहा मैच जीता
अटके मैच में चौका मार तेवतिया ने जिताया, बताया क्या ट्रिक काम आई.


‘लेग साइड पर बड़ी बाउंड्री थी. हम दो रन के लिए जा सकते थे लेकिन मुझे यह थोड़ा जोखिम भरा लगा. मैंने सोचा कि रैंप शॉट (पीछे की तरह) खेलना सबसे बेहतर रहेगा. मैंने खुद पर वो शॉट खेलने के लिए भरोसा जताया और इसे सही तरीके से खेलकर टीम को जीत दिलाई.’
वहीं फिनिशर की भूमिका को लेकर तेवतिया ने कहा कि पिछले 3-4 साल से लगातार प्रैक्टिस करने की वजह से उन्हें कंडीशन का अंदाजा हो गया है. उन्होंने कहा,
मैच में क्या हुआ?‘मुझे यह भूमिका साल 2020 में दी गई थी, इस दौरान मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा था. 14 लीग मैचों में आपको लगभग आठ या नौ मैचों में इन कंडीशन में खेलना होता है. ज्यादातर मौकों पर 13-14 ओवर में बैटिंग आ जाती है. पिछले 3-4 साल से, मैं इसका प्रैक्टिस कर रहा हूं. मैं अपने लिए मैच की कंडीशन के हिसाब से लक्ष्य निर्धारित करता हूं. ओपन नेट्स में मैच की कंडीशन बनाकर प्रैक्टिस करने से भी मुझे फायदा मिलता है. इससे समझ आता है कि मैच कैसे खत्म करना है.’
चंडीगढ़ के आई एस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पारी की दूसरी ही बॉल पर मोहम्मद शमी ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया. कैप्टन शिखर धवन भी आठ रन बनाकर लौट गए. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने 36, भानुका राजपक्षे ने 20 और जीतेश शर्मा ने 25 रन बनाए. शाहरुख़ ने आखिर में 9 बॉल में तेजी से 22 रन बनाकर अपनी टीम को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया.
154 का टारगेट चेज करने उतरी गुजरात की टीम को मजबूत शुरुआत मिली. 4.3 ओवर में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर 48 रन बना दिए. इसके बाद साहा को कगिसो रबाडा ने वापस पवेलियन भेज दिया. साई सुदर्शन ने 19 रन बनाए. सैम करन ने पारी के आखिरी ओवर में शुभमन गिल को एक शानदार बॉल पर बोल्ड किया. गिल ने 49 बॉल पर 67 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया. पर तब तक मैच का रुख बदल चुका था. डेविड मिलर क्रीज़ पर बने हुए थे. गिल के विकेट के बाद क्रीज़ पर आए राहुल तेवतिया ने चौका मार गुजरात को 6 विकेट से मैच जिता दिया.
वीडियो: IPL में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले टॉप-5 प्लेयर,कोहली का नाम नहीं है शामिल














.webp)


.webp)
