The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन करते हुआ चल दिया बड़ा दांव

संजू के साथ दो सही खिलाड़ी चुन लिए हैं.

post-main-image
IPL 2022 Retention: राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किए ये खिलाड़ी (पीटीआई फोटो)
IPL 2022 Retention List: IPL की सबसे पहली चैम्पियन टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2022 Auction के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिए हैं. RR की टीम ने IPL 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. सबसे पहला नाम पिछले सीज़न टीम के कप्तान संजू सैमसन. उनके अलावा बीते सीज़न के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विदेशी खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान ने स्टार जोस बटलर को रिटेन किया है. राजस्थान की टीम रिटेन वाली लिस्ट में बाज़ी मारती दिख रही है. उन्होंने ज़्यादा खिलाड़ियों के साथ जाने के बजाए बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना है. रिटेन किए गए खिलाड़ियों को मिली रकम: 1. संजू सैमसन: 14 करोड़ 2. जोस बटलर: 10 करोड़ 3. यशस्वी जायसवाल: 4 करोड़ ऑक्शन के लिए बचा पर्स: सभी टीमों के पास IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में जाने से पहले 90 करोड़ का पर्स था. जिनमें से RR ने सैमसन, बटलर और यशस्वी को रिटेन कर अपने पर्स का 28 करोड़ खर्च कर दिया. ऐसे में राजस्थान की टीम ऑक्शन में 62 करोड़ के साथ जाएगी. रिटेन किए खिलाड़ियों का IPL 2021 में प्रदर्शन: # संजू सैमसन: संजू की कप्तानी में भले ही टीम ने सातवें स्थान पर फिनिश किया हो लेकिन संजू का बल्लेबाज़ी में प्रदर्शन आला रहा था. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संजू छठे स्थान पर रहे. उनके नाम 14 मैचों में 484 रन रहे. जो 40 की बेहतरीन औसत और 136.72 की स्ट्राइक रेट से आए. #यशस्वी जायसवाल यशस्वी जायसवाल बीते साल से टीम के साथ जुड़े हुए हैं. यशस्वी थोड़ा संभल कर खेलते है. लेकिन बीते सीज़न टीम के लिए उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थीं. जिनमें से चेन्नई के खिलाफ एक बढ़िया पचासा भी जड़ा. स्टेट्स की बात की जाए, तो बीते सीज़न इन्होंने 10 मुकाबले खेले जिनमें 249 रन बनाए. #जोस बटलर IPL 2021 के सेकेंड लेग में जोस बटलर टीम के साथ नहीं जुडे़ थे. लेकिन भारत में खेले गए पहले लेग में उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. सात मैच में उन्होंने 153.01 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए थे. RR का IPL में प्रदर्शन: 2008: चैम्पियन 2009: छठवां 2010: सातवां 2011: छठवां 2012: सातवां 2013 तीसरा 2014: पांचवां 2015: चौथा 2016: सस्पेंड 2017: सस्पेंड 2018: चौथा 2019: सातवां 2020: आठवां 2021: सातवां