The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पहले से तय था SRH के खिलाफ संजू सैमसन का रन बनाना?

ट्विटर की पब्लिक तो यही बोल रही.

post-main-image
Samson और Padikkal ने की जोड़ी ने आग ही लगा दी (Courtesy: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद. IPL 2022 के पांचवें मैच में संजू सैमसन और केन विलियमसन की टीम्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच को पुणे के MCA स्टेडियम पर खेला गया. IPL में अब तक की टॉस जीतकर बॉलिंग करने की प्रथा जारी रखते हुए विलियमसन ने राजस्थान को बैटिंग के लिए बुलाया. RR के लिए यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ओपनिंग करने आए. पावरप्ले में 58 रन बनने के बात जायसवाल पविलियन लौटे. इसके बाद कैप्टन संजू सैमसन ने बटलर को जॉइन किया. फिर जल्दी ही पेसर उमरान मलिक ने बटलर को चलता किया. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और सैमसन ने SRH बोलर्स की खूब कुटाई की. दोनों ने मिलकर सात ओवर में 73 रन जोड़ दिए. इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने अलग ही भौकाल मचाते हुए टीम के टोटल को 200 के पार पहुंचाया. जवाब में केन विलियमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग की. लेकिन राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने आग उगलते हुए विलियमसन और राहुल त्रिपाठी दोनों को चलता कर दिया. और फिर युज़ी चहल ने तीन विकेट लेकर सनराइजर्स की कमर ही तोड़ दी. वॉशिंगटन सुंदर और ऐडन मार्करम ने बाद में कोशिश तो की, पर स्कोर को सिर्फ 149 तक ही ले जा पाए. हर मैच की तरह इस मैच के दौरान भी ट्विटर पर खूब सारे ट्रेंड्स दिखे. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ ट्रेंड्स के बारे में. #NoBall जी हां, आज सबसे पहले #Noball पर ही Twitter पर घमासान मचा. हुआ ये कि भुवी ने पहले ओवर में बटलर को खूब छकाया. बटलर भुवी की हिलती हुई गेंदों को समझ ही नहीं पा रहे थे. पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर बटलर स्लिप में कैच आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल दे दिया. इसके बाद बटलर ने तीन चौके और तीन छक्के मारकर 35 रन बनाए. और इस नो बॉल पर मजे लेते हुए राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट किया,
'oh no... oh no... oh no no no ball'
#Umran Malik IPL फ़ैन्स उमरान मलिक से भी काफी इंप्रेस्ड दिखे. जोस बटलर ने उमरान के पहले ही ओवर में 21 रन निकाले. इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. लेकिन इसके बाद उमरान ने शानदार वापसी की. अपने अगले ही ओवर में उन्होंने बटलर को चटका दिया. इतना ही नहीं, उमरान ने देवदत्त पडिक्कल को भी वापस भेजा. उनकी पेस पर सारे फ़ैन्स की बारीक़ नज़र थी. उमरान की इस वापसी पर एक फैन ने ट्वीट किया,
'पहले ही ओवर में 21 रन खाने के बाद उमरान मलिक ने क्या कमबैक किया. अगले तीन ओवर्स में 18 रन देकर सिर्फ दो विकेट'
#Sanju Samson राजस्थान रॉयल्स का मैच हो और संजू सैमसन ट्रेंड न करें, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. सैमसन ने सीजन के पहले मैच में ही अपने टैलेंट का भरपूर प्रदर्शन किया. कैप्टन सैमसन ने पांच छक्के लगाते हुए 27 बॉल में ताबड़तोड़ 55 रन ठोके. ऐसे में एक फैन ने उनके पिछले स्टैट्स ट्वीट कर बताया कि IPL के शुरुआती मैच में सैमसन हमेशा ही रन बनाते हैं. सैमसन ने लगातार कई सीजन्स से शुरुआती पारियों में अलग ही आतंक मचाया है. इस साल भी ये स्ट्रीक जारी रही. पहले मैच में उनकी टीम ने 210 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया. #DavidWarner फ़ैन्स थोड़े मजे न लें तो मजा कैसे आएगा? सनराइजर्स की टीम जैसे ही कोलैप्स की, उन पर मीम्स बनने लगे. डेविड वार्नर को खूब याद किया गया. वार्नर पिछले सीजन तक सनराइजर्स के कैप्टन और मेन बैट्समैन दोनों ही थे. वार्नर ने 2015 और 2017 में सनराइजर्स के लिए खूब रन बटोरे थे और ऑरेंज कैप जीती थी. इस टीम ने वॉर्नर की ही कप्तानी में अपना इकलौता IPL खिताब भी जीता था.