The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए धोनी के बारे में क्या बोल गए फाफ डु प्लेसी?

MS धोनी से बेहतर फिनिशर हैं DK?

post-main-image
RCB के लिए मैच फिनिश कर गए कार्तिक (फोटो - पीटीआई)
IPL2022 का छठा मैच. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीज़न में पहली बार भिड़ने उतरे. RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला कर लिया. पावरप्ले में ही KKR के तीन विकेट भी गिर गए. श्रेयस अय्यर की टीम इन शुरुआती झटकों से अंत तक नहीं उबर पाई. 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आंद्रे रसल KKR के टॉप स्कोरर रहे. जबकि RCB के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. जबकि आकाश दीप के खाते में तीन विकेट रहे. कोलकाता मात्र 128 रन बनाकर ऑलआउट हुई. यहां से मामला पूरी तरह से RCB के पक्ष में दिख रहा था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. श्रेयस की कप्तानी में KKR ने मैच को आख़िरी पलों तक खींचे रखा. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कोलकाता के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने RCB के ओपनर अनुज रावत को आउट कर दिया. फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली भी जल्दी ही आउट हो गए. लेकिन फिर आए शहबाज़ अहमद. और उन्होंने तीन छक्के मार मैच को RCB की ओर झुका दिया. और फिर दिनेश कार्तिक ने बचा हुआ काम निपटा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह मुकाबला तीन विकेट से अपने नाम किया. प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे आरसीबी के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने मैच के बाद अपने सेलिब्रेशन का राज़ खोलते हुए कहा,
'मैं बहुत खुश हूं. मैदान पर ओस थी जिसके कारण गेंदबाज़ी करना चुनौतीपूर्ण था. विकेट लेने के बाद मैं जिस तरह से जश्न मनाता हूं, वह दरअसल मेरे प्रिय फ़ुटबॉलर नेमार का स्टाइल है, मैं उनको कॉपी करता हूं.'
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ डु प्लेसी ने जीत के बाद कहा,
'बहुत खुश हूं. अच्छी जीत थी. जाहिर तौर पर छोटे स्कोर को चेज करते हुए आप पॉजिटिव रहना चाहते हैं और चीजें बाद के लिए छोड़ना नहीं चाहते, लेकिन उनके सीमर्स ने अच्छी बोलिंग की. आज गेंद स्विंग कर रही थी. पिच में बाउंस और सीम दोनों थी. दो-तीन दिन पहले 200 बनाम 200 थे तो आज 120 बनाम 120. एक आइडल वर्ल्ड में हम और बेहतर तरीके से जीतते तो सही रहता, लेकिन जीत तो जीत है. हमारी टीम के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनकी टीम से भी अच्छी गेंदबाज़ी देखने को मिली. अंत में दिनेश कार्तिक के अनुभव ने मदद की. एकदम कूल, रन कभी भी बहुत दूर नहीं लगे. वह आखिरी पांच ओवर्स में इतने कूल थे जितने MS धोनी हो सकते हैं.'
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बार के बाद भी अपनी टीम की तारीफ की.उन्होंने कहा,
'हमारी बल्लेबाज़ी के बाद मुझे यह खेल बहुत ही रोमांचक लगा. मैंने अपनी टीम को यही कहा कि हम इस मैच को जीत पाएं या नहीं, लेकिन यहां पर हम जैसा खेलेंगे वह हमारे आगे के कैरेक्टर को तय करेगा. हमें अपना बेस्ट देना ही होगा. यही कारण रहा कि मैंने बेहद किफायत से गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया. आख़िर में वेंकटेश तक को गेंदबाज़ी करने के लिए उतारा.'
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा. वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना करेंगे.