The Lallantop

गेल को आउट करने वाले कैच में बॉलर की चालाकी पर बहुत कम लोगों का ध्यान गया

लामिछाने की गेंद पर इनग्राम और अक्षर ने मिलकर यह कैच लपका था.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
IPL 2019 का 37वां मैच. किंग्स एलेवन पंजाब वर्सेज डेल्ही कैपिटल्स. जगह-दिल्ली. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए. दिल्ली ने इस मैच को 2 गेंद रहते जीत लिया. इस मैच में गेल का कैच दो खिलाड़ियों ने मिलकर लपका. इस कैच के खूब चर्चे हैं. वीडियो वायरल हो गया है. आइए जानते हैं हुआ क्या था? पंजाब की टीम बैटिंग कर रही थी. क्रिस गेल फॉर्म में थे. 12 ओवर बीत गए थे. गेल 35 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे थे और खतरनाक होते दिख रहे थे. 13वां ओवर करने आए संदीप लामिछाने. लामिछाने की पहली ही गेंद पर गेल ने 97 मीटर का छक्का टांग दिया. लामिछाने की अगली गेंद थोड़ी शॉर्ट गेंद थी पर थी वैसी सी ही. गेल ने फिर से बॉल को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए बल्ला घुमाया. मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े थे कोलिन इनग्राम. इनग्राम ने छक्के के लिए जा रही इस गेंद को सिर्फ रोका ही नहीं बल्कि क्रिस गेल को पवेलियन भेज दिया. इनग्राम एकदम से बाउंड्री के पास थे ऐसे में कैच के दौरान उनका संतुलन बिगड़ दिया. संतुलन बिगड़ते ही उन्होंने कैच लेने के बाद बॉल को अक्षर पटेल की ओर फेंक दिया जिसे अक्षर ने आसानी से लपक लिया और गेल 69 रन बनाकर आउट हुए. रिकॉर्ड में यह कैच अक्षर पटेल के नाम हुआ लेकिन इस कैच को पकड़ने के लिए इनग्राम ने जो किया उसे वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो देखिए. लामिछाने की चालाकी? लामिछाने ने जिस गेंद पर गेल को आउट किया उस गेंद पर उन्होंने क्रीज़ से बहुत दूर और स्टंप्स से थोड़ा आगे पांव रखा था, जिसे आपने वीडियो में देखा होगा. ऐसे में यह गेंद थोड़ी शॉर्ट रह गई जिस पर क्रिस गेल लपके गए. लामिछाने का पांव अगर जरा सा और पीछे मतलब स्टंप्स के बराबर या उससे पहले पड़ता तो अंपायर इसे नो बॉल दे सकते थे. अब यह जानबूझ करके किया गया था या ऑटो मोड में ऐसा हुआ यह तो लामिछाने ही बता सकते हैं. लेकिन जो भी हुआ हो, उन्होंने गेल को तो आउट कर दिया था. लामिछाने ने इस मैच में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. अपना पहला आईपीएल खेल रहे नेपाल के लामिछाने ने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेलकर 8 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में संदीप लामिछाने को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था.
वीडियो- क्रिकेटर जहीर खान और सागरिका घाटगे की लव स्टोरी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement