ये भी पढ़ें- आईपीएल में कैच तो कई हुए हैं, पर ये सबसे तगड़ा वाला है अमित मिश्रा ने जिस गेंद पर हेल्स को बोल्ड मारा, उसपर शेन वॉर्न को भी गर्व होगा ‘सचिन-सहवाग’ के घोल इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि क्यों वो 2019 WC खेलने जाएगा 6,6,6…धोनी मैच जिताने नहीं, युजवेंद्र चहल का करियर खराब करने आए थे जडेजा ने बताया, कोहली का विकेट लेने के बाद वो जश्न मनाने की बजाए चुप क्यों थे? डिविलियर्स भूल गए थे कि पीछे धोनी खड़ा है, वरना ऐसा शॉट न खेलते
उमेश यादव ने ऐसी बॉल डाली कि बैट्समैन, टीम, मैदान सब कोई हैरान रह गया
सब हंसने लगे थे...

उमेश ने एक खतरनाक गेंद डाली.
आईपीएल का 39वां मैच. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच. जगह हैदराबाद माने सनराइजर्स का होमग्राउंड. टॉस जीता बैंगलोर ने और पहले ली बॉलिंग. बैंगलोर के लिए ये फैसला फायदेमंद साबित हुआ. वो इसलिए क्योंकि उन्होंने हैदराबाद के बैटिंग लाइनअप को बड़े शॉट्स नहीं लगाने दिए. बड़ी इनिंग नहीं बनाने दी. शुरुआत से ही बैंगलोर के बॉलर रंग में दिखे. मगर उमेश यादव आज पीटे गए. वो महंगे साबित हुए. मगर चर्चा में वो हैं अपनी एक बॉल की वजह से. एक ऐसी बॉल डाली कि सभी लोग दंग रह गए. बात 16वें ओवर की है. हैदराबाद का स्कोर 110 रन पर 3 विकेट था. स्ट्राइक पर थे केन विलियमसन. उमेश तीसरी बॉल डालने आए और गेंद हवा में चली गई. लगा वो बॉलिंग नहीं. बैडमिंटन खेल रहे हैं. चिड़िया उछाल रहे हैं. गेंद चिड़िया की तरह ही हवा में उछल गई थी. वजह तो आप समझ ही गए होंगे. गेंद हाथ से छूट गई होगी. विलियमसन एक बारी तो मूड बनाते दिखे कि गेंद को मार दें. आगे जाकर. मगर गेंद उनके बल्ले तक पहुंच ही नहीं सकी. पहुंच जाती तो लंबा शॉट जाता. देखें इसका वीडियो -
ये भी पढ़ें- आईपीएल में कैच तो कई हुए हैं, पर ये सबसे तगड़ा वाला है अमित मिश्रा ने जिस गेंद पर हेल्स को बोल्ड मारा, उसपर शेन वॉर्न को भी गर्व होगा ‘सचिन-सहवाग’ के घोल इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि क्यों वो 2019 WC खेलने जाएगा 6,6,6…धोनी मैच जिताने नहीं, युजवेंद्र चहल का करियर खराब करने आए थे जडेजा ने बताया, कोहली का विकेट लेने के बाद वो जश्न मनाने की बजाए चुप क्यों थे? डिविलियर्स भूल गए थे कि पीछे धोनी खड़ा है, वरना ऐसा शॉट न खेलते
ये भी पढ़ें- आईपीएल में कैच तो कई हुए हैं, पर ये सबसे तगड़ा वाला है अमित मिश्रा ने जिस गेंद पर हेल्स को बोल्ड मारा, उसपर शेन वॉर्न को भी गर्व होगा ‘सचिन-सहवाग’ के घोल इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि क्यों वो 2019 WC खेलने जाएगा 6,6,6…धोनी मैच जिताने नहीं, युजवेंद्र चहल का करियर खराब करने आए थे जडेजा ने बताया, कोहली का विकेट लेने के बाद वो जश्न मनाने की बजाए चुप क्यों थे? डिविलियर्स भूल गए थे कि पीछे धोनी खड़ा है, वरना ऐसा शॉट न खेलते