रुतुराज गायकवाड़. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I मुकाबले में टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी. रुतुराज ने दूसरे ओपनर ईशान किशन के साथ मिलकर विशापट्टनम में खेले गए मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इससे पहले के दो मुकाबलों में रुतुराज के बल्ले से रन नहीं आए थे. अब मैच के बाद रुतुराज ने अपनी फॉर्म पर बात की है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ फिफ्टी मारते ही रुतुराज ने IPL में बड़ी कमी निकाल दी!
रुतुराज गायकवाड़ का मानना है कि IPL 2022 में पिच गेंदबाजी फ्रैंडली थी.

पोस्ट मैच प्रेस कॉफ्रेंस में रुतुराज ने IPL में अपनी फॉर्म का ज़िक्र करते हुए कहा,
‘मुझे लगता है कि IPL में विकेट्स थोड़ी सी गेंदबाजों के लिए अच्छी थी. क्योंकि वहां फ्लैट विकेट नहीं थी. दोहरी गति वाली विकेट थी. बॉल टर्न हो रही थी. वहां पर स्विंग और बाकी चीज़ें भी थीं.’
अपनी बात आगे रखते हुए रुतुराज बोले,
‘मुझे लगता है कि IPL के 2–3 गेम्स में, मैं अच्छी गेंदों पर आउट हुआ. जब मेरे द्वारा मारे गए अच्छे शॉट्स फील्डर्स के हाथ में गए. मुझे लगता है कि यह T20 क्रिकेट का हिस्सा है. हर दिन आपका नहीं होगा. आप कुछ दिन रन नहीं बना पाओगे. ये सिर्फ मानसिक तौर पर लगातार बने रहने की बात है. और प्रोसेस पर भरोसा रखने की.’
बता दें कि IPL 2022 का सीज़न रुतुराज गायकवाड़ के लिए बहुत अच्छा नहीं गया. इस टूर्नामेंट में उन्होंने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली थी. लेकिन कुल 14 मुकाबलों में वह 26.29 की एवरेज से 368 रन ही बना पाए थे. जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे.
इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो T20 मुकाबलों में भी उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चला था. दिल्ली के कोटला स्टेडियम में उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन बनाए जबकि कटक के बाराबती स्टेडियम में उनके बल्ले से चार गेंदों में एक रन ही आया.
#सीरीज़ में क्या चल रहा है?इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैच की T20I सीरीज़ की बात करें तो भारत इसमें 1–2 से पीछे है. कोटला और बाराबती स्टेडियम में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में वापसी की है. विशाखापट्टनम में खेला गया मुकाबला टीम ने 48 रन से जीता. अब इस सीरीज़ के दो मुकाबले और बाकी हैं. टीम इंडिया को यह सीरीज़ जीतने के लिए दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे. सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट में 17 जून, शुक्रवार को होगा.
ऋषभ पंत की कप्तानी पर विश्वास खोते सुनील गावस्कर