The Lallantop

बाबर एक सुपरस्टार हैं... अपने कप्तान की फॉर्म पर बड़ी बात बोल गए मोहम्मद रिज़वान

इंडिया से 'बेस्ट ऑफ थ्री' खेल रहा है पाकिस्तान.

Advertisement
post-main-image
रिज़वान को उम्मीद है कि बाबर जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगे (एपी फोटो)

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान. बड़ा मुकाबला. एशिया कप के अपने पहले मैच में यह दोनों टीम आमने-सामने थीं. जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया. और अब ये दोनों एक बार फिर तैयार हैं. संडे, 4 सितंबर को यह दोनों टीम इस टूर्नामेंट में दोबारा भिड़ेंगी. और इस मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने कुछ इंट्रेस्टिंग चीजें बोली हैं.

Advertisement

रिज़वान ने मैच के बारे में कहा कि उनके साथी आपस में बात करते हुए इसे भारत और पाकिस्तान के बीच 'बेस्ट ऑफ थ्री मैच सीरीज़' बता रहे हैं. रिज़वान का इशारा दोनों टीम्स के बीच होने वाले संभावित फाइनल की ओर था. उन्होंने कहा,

'दोनों देशों के फ़ैन्स को उम्मीद है कि अगले हफ्ते फाइनल में हम तीसरी बार भिड़ेंगे. हम आपस में मजाक भी करते हैं कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच बेस्ट ऑफ थ्री मैच सीरीज़ है.'

Advertisement

लगभग एक दशक से दोनों टीम आपस में द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली हैं. ये अब सिर्फ ICC और ACC इवेंट्स में साथ खेलती दिखती हैं. बीते T20 वर्ल्ड कर के बाद यह टीम्स इस टूर्नामेंट में ही आपस में खेल रही हैं. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. और अब दूसरे मैच से पहले रिज़वान ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ़ खेलते वक्त प्रेशर तो रहता ही है. रिज़वान ने कहा,

'इंडिया से खेलना हमेशा ही प्रेशर गेम रहता है. एशिया के बाहर के लोग भी इसका इंतजार करते हैं. जाहिर तौर पर यह एक 'फाइनल' की तरह होता है क्योंकि इस मैच में काफी पैशन रहता है. हमें अच्छा गेम खेलना होगा और फाइनल तक जाना होगा. जाहिर तौर पर हमें अपनी क्रिकेट मजबूत करनी होगी और मेहनत करनी होगी.'

रिज़वान ने ये भी कहा कि प्रेशर तो इंडिया पर भी होगा ही. उन्होंने कहा,

Advertisement

'प्रेशर भारत और हम पर बराबर ही होगा. लेकिन रिजल्ट तो उसी की ओर जाएंगे तो बहादुर बना रहेगा और साथ में शांत बी रह पाएगा. आप गेम को जितना नॉर्मल रख पाएंगे, उतना ही बेहतर होगा. मैं प्लेयर्स से कहता हूं कि आप भारत से खेलें या हॉन्ग कॉन्ग सें, अंततः आपको बैट और बॉल से ही खेलना है. इसलिए यह बस चीजों को सिंपल रखने के बारे में है. हां, यह एक बड़ा गेम है और लड़कों का कॉन्फिडेंस काफी हाई है. हम कड़ी मेहनत करेंगे.'

इस टूर्नामेंट में अभी तक बाबर आज़म का बल्ला नहीं चला है. और इस बारे में रिज़वान ने कहा कि यह बस कुछ वक्त की बात है. बाबर वापसी कर लेंगे. रिज़वान ने कहा,

'बाबर एक सुपरस्टार हैं और वह वर्ल्ड नंबर वन भी हैं. उन्हें पता है कि कैसे क्या करना है और अभी तक सिर्फ दो ही इनिंग्स हुई हैं और हम कई बार कहते रहते हैं कि उन्हें नज़र नहीं लगती. उन्होंने हमारे लिए पहले भी काफी रन बनाए हैं. और अभी सिर्फ दो ही मैच हुए हैं.'

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच से पहले दोनों ही टीम्स के लिए बुरी ख़बरें हैं. पाकिस्तान के शाहनवाज़ दहानी और भारत के रविंद्र जडेजा इस मैच से बाहर हो गए हैं. दहानी जहां कुछ दिन के लिए बाहर हुए हैं वहीं जडेजा अगले कई महीनों तक एक्शन में नहीं दिखेंगे.

शाहीन शाह अफरीदी पर मोहम्मद हफीज ने PCB को लपेट लिया

Advertisement