The Lallantop

टॉस से पहले ही बेन स्टोक्स ने जीत का रास्ता खोज लिया था!

ये सब बेन स्टोक्स का प्लान था.

Advertisement
post-main-image
मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (फोटो - AP)

इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड पांचवा टेस्ट मुकाबला. एजबेस्टन में खेले गए इस मैच को सात विकेट से जीतकर टीम इंग्लैंड ने सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर लाकर ड्रॉ कर लिया है. इस जीत के लिए दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारियां खेलीं और अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया. मुकाबले के बाद जो रूट ने बताया कि टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने चेज़ कर मैच जीतने का मन पहले ही बना लिया था. 

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए जो रूट ने कहा, 

‘टॉस से पहले ही बेन ने कहा था कि हम बल्लेबाजी करने नहीं जा रहे हैं. हम चेज़ करेंगे.’ 

Advertisement

इस के साथ रूट ने दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी करने वाले एलेक्स लीस और जैक क्राले की भी तारीफ की. उनकी तारीफ में रूट बोले, 

‘टॉप पर बल्लेबाज़ी करने वाले दोनों खिलाड़ियों को खूब सारा क्रेडिट. गेंदबाज को विकेट से मदद मिलने के बावजूद उन्होंने अच्छी पारी खेली. दुनिया के शानदार बोलिंग अटैक के सामने शानदार साझेदारी. ड्रेसिंग रुम का भी यही माहौल था कि जो भी टार्गेट मिलता है, हम उसका पीछा करेंगे.’ 

इसके साथ पूर्व कप्तान जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म पर भी बात की. वो बोले, 

Advertisement

‘जॉनी इस टीम से कई बार अंदर – बाहर हुए है. आप इसके लिए चाहें तो मुझे ज़िम्मेदार ठहरा सकते हैं. लेकिन वो इस सीज़न आए और उन्होंने कमाल का परफॉर्मेन्स किया.’

मैच में खुद की परफॉर्मेंस पर बात करते हुए रूट ने कहा, 

‘मुझे लगता है मैं अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं. उत्साहित हूं. मानसिक तौर पर अच्छे स्पेस में हूं. और मुझे इसे बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है. एक तरह से आउट होने से मुझे कोई परेशानी नहीं है. इस गेम में आप फेल होते हैं. लेकिन जब आप बैटिंग करने जाएं तो आपको चलते रहना होगा.’ 

#मैच में क्या हुआ? 

इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी. ये मैच साल 2021 की पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला था. यहां पर टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की थी. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. 

वही, इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाया. लेकिन टीम पहली पारी में कुल 284 रन ही बना पाई थी. 132 रन की लीड के साथ जब टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो वो कुल 245 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. जिसमें पुजारा और पंत ने पचासे लगाए. अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 378 रन की ज़रुरत थी. 

इंग्लैंड के लिए एलेक्स लीस और जैक क्रॉले ने शतकीय साझेदारी की. इन दो के आउट होने के बाद ओली पॉप भी जल्दी आउट हो गए. और फिर जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने मैच को फिनिश किया. दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाए. और इंग्लैंड की टीम ने सात विकेट से ये मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा लिया. 

विरेंदर सहवाग, गेल, दिनेश कार्तिक को कमेंट्स की वजह से मांगनी पड़ी माफी

Advertisement