विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में वापसी बहुत अच्छी नहीं रही. वह महीनों बाद आई अपनी पहली टेस्ट पारी में कुल छह रन बना पाए. विराट का विकेट हसन महमूद के खाते में गया. लेकिन इसका क्रेडिट अकेले हसन को नहीं मिलेगा. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इक़बाल ने इस विकेट का क्रेडिट टीम के एनालिस्ट को भी दिया है.
जादू में फंसकर आउट हुए विराट, रोहित के लटके चेहरे ने फैलाई निराशा!
लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ़ पहली पारी में नाकाम रहे. लेकिन उन्हें सस्ते में आउट करने का क्रेडिट बोलर के साथ, मैदान के बाहर बैठे एक बंदे को भी मिला.

तमीम के मुताबिक एनालिस्ट की बेहतरीन प्लानिंग के चलते ही विराट का विकेट गिर पाया. स्पोर्ट्स18 से बात करते हुए तमीम बोले,
'विराट एक वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहे हैं. इसलिए वह गेंद को महसूस करने के साथ वापसी करना चाहते थे. यह सभी के साथ होता है. हम सबने गेम खेला है. हम समझते हैं. कई बार, आप गेंद को फ़ील करना चाहते हैं. और मैं सोचता हूं कि जिस एरिया में वह आउट हुए, वहां वो कई बार आउट हो चुके हैं. यह ऐसा विकेट था जो एनालिस्ट को जादूगर जैसा दिखाता है. यह निश्चित तौर पर बहुत प्लानिंग के साथ फेंकी गई डिलिवरी थी. और विराट इसमें फंस गए.'
बता दें कि विराट जब क्रीज़ पर आए, चिदंबरम स्टेडियम में बैठे लोगों ने खूब तालियां बजाईं. लेकिन विराट इन लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. मार्च 2023 के बाद विराट पहली बार घर में टेस्ट खेल रहे थे. और इस टेस्ट की पहली पारी में वह ज्यादा देर बैटिंग नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें: हसन महमूद: लक्ष्मीपुर का लड़का, जिसने रोहित-विराट को टिकने ना दिया!
हसन महमूद ने स्टंप्स से ठीक ठाक दूर गेंद डाली. ललचाए कोहली इसे ड्राइव करने चले गए. और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर लिटन दास के दस्तानों में चली गई. यह हसन का दिन का तीसरा विकेट था. विराट जिस तरह से आउट हुए, कप्तान रोहित शर्मा इससे बहुत निराश दिखे. विराट के वापस आते वक्त रोहित को स्पष्ट रूप से निराश देखा जा सकता था. इनसे पहले शुभमन गिल का विकेट गिरा था. शुभमन डाउन दे लेग जा रही गेंद पर बल्ला छुआ बैठे थे.
दिन के खेल में सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गिरा था. वह छह रन ही बना पाए. रोहित का कैच सेकंड स्लिप में पकड़ा गया. 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने एक अच्छी पार्टरनशिप की. दोनों मिलकर टीम को 96 रन तक पहुंचाया. पंत 39 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जायसवाल ने 56 रन बनाए. केएल राहुल ने 16 रन का योगदान दिया. भारत ने 144 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन इसके बाद अश्विन और रविंद्र जडेजा ने मिलकर बांग्लादेशी बोलर्स को जमकर कूटा. दोनों ने सौ से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम को पहले दिन सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. अश्विन खासतौर से ज्यादा अटैकिंग दिखे. उन्होंने सौ के आसपास की स्ट्राइक रेट से पचासा जड़ा. जबकि दूसरे एंड से जडेजा ने भी इंटेंट के साथ बैटिंग करते हुए भारत का टोटल 250 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए हसन सबसे सफल बोलर रहे.
वीडियो: T20I में वापस लौटेंगे रोहित शर्मा? रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने की बात पर दिया जवाब