The Lallantop
Advertisement

हसन महमूद: लक्ष्मीपुर का लड़का, जिसने रोहित-विराट को टिकने ना दिया!

हसन महमूद कौन हैं? क्रिकेट फ़ैन्स के दिमाग में यही चल रहा है. और अब मिलेगा इस सवाल का जवाब. भारत के खिलाफ़ पहले टेस्ट के पहले ही दिन छा गए हसन महमूद के बारे में जान लीजिए.

Advertisement
Hasan Mahmud
कौन हैं हसन महमूद? (AP)
pic
सूरज पांडेय
19 सितंबर 2024 (Published: 02:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हसन महमूद कौन हैं? पूरे भारत के क्रिकेट फ़ैन्स इसी सवाल का जवाब खोज रहे हैं. तो चलिए, एकदम टू द पॉइंट आते हुए आपको बताते हैं कि 24 साल के हसन की कहानी क्या है. लेकिन उससे पहले, आपको याद दिला दें कि इन्होंने किया क्या है.

चेन्नई में नज़मुल हसन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग चुनी. उन्होंने कहा कि पिच में थोड़ी नमी है, बोलर्स फायदा उठा सकते हैं. और हसन ने उनकी इस बात को सही भी साबित कर दिया. छठे ओवर की पहली गेंद, रोहित शर्मा सेकंड स्लिप में कैच आउट हुए. ऑफ़ स्टंप के बाहर की गुड लेंथ डिलिवरी. हल्की सी बाहर निकली. रोहित ने हल्के हाथों से डिफेंड किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर शांतो के हाथों में चली गई.

यह भी पढ़ें: दुर्भाग्यशाली... शुभमन गिल के बचाव में पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

अगला नंबर लगा शुभमन गिल का. उन्होंने ओवर की बची हुई गेंदें, बिना कुछ स्कोर किए निकाल दीं. लेकिन हसन लौटे तो अगले ओवर में गिल को भी लौटा दिया. गिल डाउन द लेग जाती गेंद पर बल्ला छुआ बैठे. उनका खाता भी नहीं खुला. विराट कोहली ड्राइव करने के चक्कर में विकेट के पीछे लपके गए. भारतीय टीम ने सिर्फ़ 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए.

और ये तीनों विकेट गए हसन महमूद के खाते में. हसन ने साल 2020 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बीते कुछ वक्त में वह लिमिटेड-ओवर्स में बांग्लादेश के लिए अहम प्लेयर बन गए. लेकिन टेस्ट डेब्यू के लिए हसन को इंतजार करना पड़ा. उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया.

हसन की खासियत पेस, कंट्रोल और स्विंग है. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी बेहतरीन बोलिंग की हुई है. 24 साल के हसन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में फ़ाइव विकेट हॉल ले लिया था. चेन्नई टेस्ट से पहले इनके नाम तीन टेस्ट में 14 विकेट थे. बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर जिले से आने वाले हसन ने बाद में ऋषभ पंत का विकेट भी लिया. उन्होंने अपने पहले 11 ओवर्स में 25 रन देकर चार विकेट निकाले.

इस सीरीज़ से पहले लोगों ने बांग्लादेश के पेसर नाहिद राणा की खूब चर्चा की थी. सिर्फ़ 21 साल के नाहिद बांग्लादेश से निकले अगले स्टार बताए जा रहे थे. लेकिन सीरीज़ के पहले ही दिन हसन महमूद ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब देखने वाली बात होगी कि सीरीज़ के बचे हुए दिनों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. अगर हसन इस प्रदर्शन को बरक़रार रख पाए, तो निश्चित तौर पर वह वर्ल्ड क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.

बात मैच की करें तो दो सेशन का खेल खत्म होने से पहले ही भारत ने अपने सारे बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया के सारे बल्लेबाज 150 के टोटल से पहले ही वापस लौट गए. यशस्वी जायसवाल ने 56 जबकि ऋषभ पंत ने 39 और केएल राहुल ने 16 रन जोड़े. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन ही बना पाए. शुभमन गिल का खाता भी नहीं खुला. 144 के टोटल तक इन सबके आउट होने के बाद ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मोर्चा संभाला और टी ब्रेक तक टीम को 176 के टोटल तक ले गए.

वीडियो: कैसा होगा Virat Kohli का टेस्ट क्रिकेट में कमबैक, Gautam Gambhir ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement