The Lallantop

शमी ने पहले ऑस्ट्रेलिया को समेटा और फिर हर्षा भोगले की सही मौज ले ली!

शमी ने मोहाली में की करियर की बेस्ट बोलिंग.

Advertisement
post-main-image
शमी ने हर्षा की सही मौज ली (स्क्रीनग्रैब)

मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. उन्होंने मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पांच विकेट ले डाले. शमी ने 51 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाजों को वापस भेजा. यह उनके वनडे करियर के बेस्ट फिगर्स हैं. लेकिन शमी ने बोलिंग से ज्यादा मौज तो इनिंग्स ब्रेक में कराई, जब उन्होंने हर्षा भोगले के मजे ले लिए. शमी ने हर्षा से कहा,

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'हम एक-दूसरे की सफलता का लुत्फ़ उठाते हैं. हमने बीते कई साल साथ में गुजारे हैं और यह उसी का फल है. जब आप नई गेंद से बोलिंग करते हैं, आपको सही लाइन और लेंथ पकड़नी होती है. माहौल बनाना होता है और आज मैं यही करना चाहता था.'

शमी ने मोहाली की भयानक गर्मी में बोलिंग की. शमी और बुमराह दोनों को चार ओवर के बाद ही बोलिंग से हटा लिया गया था. शमी तो अपना शुरुआती स्पेल फेंकने के बाद मैदान से हट ही गए थे. बाद में वापस आकर उन्होंने स्टीव स्मिथ को बोल्ड मारा. शुरुआती और मिडल ओवर्स के बाद शमी ने डेथ में भी बेहतरीन बोलिंग की. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और शॉन एबॉट के विकेट लिए.

Advertisement

अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में शमी से आगे बस कपिल देव हैं. ब्रेक के दौरान उनसे गर्मी पर भी सवाल हुआ. जवाब में शमी बोले,

'आप लोग एसी में थे, मैं वहां गर्मी में. विकेट में पेस बोलर्स के लिए कुछ खास नहीं था, इसलिए स्लोअर डिलिवरीज़ अच्छा ऑप्शन तीं. अगर वो सही एरिया में गिर जाएं, तो रिज़ल्ट्स आपकी ओर आ सकते हैं.

चीजों को मिक्स करना महत्वपूर्ण है. टीम को इसकी जरूरत थी और जब आप इतने एफ़र्ट्स लगाएं तो विकेट्स लेना अच्छी फ़ीलिंग है. यह टीम और आपके कॉन्फ़िडेंस के लिए अच्छा होता है.'

यह भी पढ़ें: सूर्या का अचूक निशाना, कैमरन ग्रीन के साथ हुआ बड़ा धोखा!

Advertisement

शमी की बोलिंग ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी. लोगों ने उनकी खूब तारीफ़ की. एक यूजर ने लिखा,

‘मोहम्मद शमी की तारीफ़ वाली पोस्ट. 10 ओवर एक मेडेन 51 रन और पांच विकेट. दिग्गज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उन्होंने क्या स्पेल डाला. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज शमी के आगे चूहे जैसे लग रहे थे.’

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

‘शमी को पांच विकेट. हमारा पेस अटैक सेट है.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बन गए. उन्होंने 10 ओवर्स में 51 रन देकर पांच विकेट निकाले.’

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला कर लिया. मिचल मार्श सिर्फ़ चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी शमी ने वापस भेजा. वार्नर 52 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार बने. स्मिथ 41 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हुए. जबकि लाबुशेन को अश्विन की गेंद पर राहुल ने स्टंप किया. ग्रीन 31 रन बनाकर रनआउट हुए. जॉश इंग्लिस 45 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. जबकि स्टोइनिस, शॉर्ट और एबॉट को शमी ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 276 रन पर सिमट गई.

वीडियो: मोहम्मद शमी ने बताया कब मैदान पर लौटेंगे जसप्रीत बुमराह

Advertisement