इंडियन क्रिकेट टीम जीत गई. जी हां. इसे लगान वाली टोन में भी पढ़ सकते हैं-
हम जीत गए. लगातार दो वनडे हारने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हरा ही दिया. सबसे पहले तो विराट कोहली ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही. टीम ने 152 तक अपने टॉप-5 बल्लेबाज गंवा दिए. लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविंदर जडेजा ने कमाल कर दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप कर डाली. भारत ने 302 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया. डेविड वॉर्नर थे नहीं. ऐसे में आरोन फिंच के साथ आए मार्नस लाबुशेन. जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बोलिंग की. दोनों ही ओपनर्स को जमकर परेशान किया. लगातार बने प्रेशर का फायदा मिला डेब्यू कर रहे नटराजन को. उन्होंने छठे ओवर की पहली ही बॉल पर लाबुशेन को बोल्ड कर दिया. एक छोर से फिंच टिके रहे लेकिन दूसरे एंड पर आने वाले कंगारू बल्लेबाज लंबी पारियां नहीं खेल पाए. अंत में 123 के टोटल पर फिंच भी वापस लौट गए. 158 के कुल स्कोर पर कैमरन ग्रीन पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए.
# खुशी की बात
फिर ग्लेन मैक्सवेल ने पचासा जड़ा. उन्होंने मैच लगभग निकाल ही लिया था लेकिन बुमराह की एक यॉर्कर ने उनके डंडे उखाड़ दिए. यहीं से मैच पलटा और अंत में भारत ने इसे 13 रन से अपने नाम कर लिया. जीत के बाद कैप्टन विराट कोहली बेहद खुश नजर आए. उन्होंने अपनी टीम की खूब तारीफ करी. कोहली ने कहा,
'यह खासतौर से खुशी की बात है कि हम अपनी पारी के पहले हाफ और ऑस्ट्रेलिया की पारी के दूसरे हाफ में अंडर प्रेशर थे, लेकिन हमने दोनों ही बार लड़कर वापसी की. एक बंदा (नटराजन) डेब्यू कर रहा था, शुभमन वापस आया, इससे हमें थोड़ी फ्रेशनेस मिली. मुझे लगता है कि पिच बोलर्स की हेल्प करने में काफी बेहतर थी, इसलिए निश्चित तौर पर कॉन्फिडेंस ऊपर जाता है.'
पिच की तारीफ में आगे बोलते हुए कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अंडर प्रेशर करने में पिच का भी रोल था. उन्होंने कहा,
'हम ऑस्ट्रेलिया को अंडर प्रेशर कर पाए, क्योंकि पिच से मदद मिल रही थी. अगर आप 13-14 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो आपको ऐसे कमबैक करने चाहिए, जैसे हमने किया. हार्दिक और जडेजा के बीच बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. यह कुछ ऐसा था जिसकी टीम को बेहद जरूरत थी, भले ही हम सीरीज हार गए. हमने पूरे दिल और इच्छाशक्ति से खेले, और ऑस्ट्रेलिया में आपको यही करने की जरूरत होती है.'
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले दोनों वनडे गंवा दिए थे. अब चार दिसंबर से शुरू हो रही T20 सीरीज से पहले मिली यह जीत निश्चित तौर पर टीम का मनोबल बढ़ाएगी.