The Lallantop

जहां एक रन होना था, तीन रन बना गई बांग्लादेश... कारण जान माथा पकड़ लेंगे!

Ravindra Jadeja तो जो करते हैं, उन्होंने किया ही. KL Rahul भी पीछे नहीं रहे. इन दोनों ने मैदान पर जो कॉमेडी की, रोहित को ग़ुस्सा आ गया.

Advertisement
post-main-image
राहुल-जड्डू की शानदार फील्डिंग पर गई टीम को भारी! (तस्वीर - X)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना चौथा मैच जीतने उतरी है. सामना हो रहा है बांग्लादेश से. बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की. बांग्लादेश की पारी के 31वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो फ़ैन्स को पसंद नहीं आएगा. क्रीज़ पर थे मुशफिकुर रहीम. बॉलिंग कर रहे थे शार्दुल ठाकुर. इस बॉल पर जो हुआ, वो देख रोहित शर्मा को ग़ुस्सा आ गया.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आसान-सी बॉल थी, गुडलेंथ पर. मुशफिकुर ने खेला भी संभाल कर. सिर्फ सिंगल लेने के लिए उन्होंने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर प्लेस कर दिया. बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े थे वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट फील्डर रविन्द्र जडेजा. बॉल बैकवर्ड पॉइंट से थोड़ा दूर थी, पर जड्डू तो जड्डू हैं. दौड़ गए, उठाया और बेंड होकर लो एंगल से फेंक दिया. जड्डू का ये थ्रो सीधे विकेट्स पर जा लगा, बैटिंग एंड पर.

कॉमेडी इसके बाद हुई. यहां तक तो फिर भी ठीक था. बॉल स्टंप्स से टकराकर लेगसाइड में चली गई. विकेटकीपर केएल राहुल दौड़कर गए और उन्होंने बॉल को कलेक्ट कर लिया. तब तक बांग्लादेशी बल्लेबाज़ एक और रन दौड़ चुके थे. फिर राहुल ने क्या किया? राहुल ने बॉलिंग एंड पर थ्रो कर दिया. ये बॉल भी सीधे विकेट पर जा लगी!

Advertisement

एक और रन. जहां एक रन जाना था, बांग्लादेश को तीन रन मिल गए.

हार्दिक पंड्या इंजरी

बांग्लादेश की पारी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक़ पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैच में कमेंट्री के दौरान नासिर हुसैन ने कहा कि पंड्या इस मैच में फील्डिंग नहीं करेंगे. बैटिंग करेंगे या नहीं, इसपर अभी कोई अपडेट नहीं है.

Advertisement

हार्दिक पंड्या दरअसल पारी का नौवां ओवर डालने आए. उनके कोटे का ये पहला ओवर था. पहली गेंद पंड्या ने डॉट डाली. जबकि दूसरी गेंद पर लिटन दास ने उन्हें चौका जड़ा. ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन दास ने फिर चौका मारा. बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव लगाई. हार्दिक ने इसे रोकने की कोशिश की. इस दौरान वो फिसल गए और उनके बाएं पैर में चोट आई. हार्दिक का दर्द देखकर प्लेयर्स वहां पहुंचे और फिज़ियो को बुलाया गया. मैदान पर ही हार्दिक को फर्स्ट एड दिया गया और उनके पैर में पट्टी बांधी गई. कुछ देर बाद हार्दिक मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह ओवर को पूरा किया विराट कोहली ने.

इस पर भी ट्विटर पर बहुत कुछ हुआ. आप इसके बारे में यहां पढ़ सकते हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत मिली. लिटन दास के साथ तंज़ीद हसन ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े. ये वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है. तंज़ीद ने अपना पचासा पूरा किया. स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत को पहला विकेट दिलाया. इसके बाद बांग्लादेश के विकेट्स लगातार गिरते रहे. लिटन दास 66 रन बनाकर आउट हुए.

वीडियो: रोहित शर्मा, विराट कोहली में क्या फर्क बता रिकी पॉन्टिंग ने फ़ैन्स में झगड़ा लगाया

Advertisement