The Lallantop

प्रज्ञान ओझा झेल गए, मैच खेल रहे थे और सिर पर गेंद लग गई

प्रज्ञान ओझा नोएडा में दिलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और गेंद सिर पर लग गई.

Advertisement
post-main-image
चोट लगने के बाद मैदान पर प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा. हां वही इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर. बड़ा बुरा हो गया उनके साथ. बेचारे नोएडा में दिलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे और फील्डिंग करते समय गेंद सिर पर लग गई. घायल हो गए. उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया. और अब वो ठीक हैं.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ये मैच इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जा रहा था. ओझा इंडिया ग्रीन के लिए खेल रहे थे. 63वें ओवर में जब वो मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तो गेंद उनके सिर के बाएं हिस्से में लगी. बॉल श्रेयर गोपाल ने डाली थी और बैटिंग पंकज सिंह कर रहे थे.

गेंद लगते ही प्रज्ञान जमीन पर गिर पड़े. उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर लाया गया. और आनन-फानन में पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. प्रज्ञान ओझा को पहली इनिंग्स में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने 3 विकेट लिए.

Advertisement
इंडिया ब्लू ने पहली इनिंग्स में 707 रन बनाए थे. जिसके जवाब में इंडिया ग्रीन केवल 237 रन बना पाई. दूसरी इनिंग्स में इंडिया ब्लू ने 288 रन बनाए और इंडिया ग्रीन को 769 रन का टारगेट दिया.

दो दिन पहले ही 5 सितंबर को ओझा का हैप्पी बर्थडे था. तब हमने उनके ऊपर ये आर्टिकल छापा था। पढ़ लीजिए:

वो इंडियन बॉलर जिसे वीवीएस लक्ष्मण ने बीच मैदान में गालियां दीं

Advertisement
Advertisement