श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद इंडियन टीम वनडे सीरीज खेलने उतरी. फैन्स को उम्मीद थी कि टीम इंडिया का जीत का सफर जारी रहेगा. पर ऐसा नहीं हुआ. सीरीज का पहला वनडे मैच टाई हो गया (India vs Sri Lanka ODI tied). इंडियन टीम 231 रनों का पीछा करने में सफल नहीं हो पाई, और 13 गेंद रहते ऑलआउट हो गई.
भारत-श्रीलंका मैच में इस एक खिलाड़ी ने गेम बिगाड़ दिया
इंडियन टीम 231 रनों का पीछा करने में सफल नहीं हो पाई, और 13 गेंद रहते ऑलआउट हो गई.

231 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सधी हुई शुरुआत मिली. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. 13वें ओवर में गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए विराट कोहली. कोहली के क्रीज पर आने के कुछ ही देर बाद रोहित आउट हो गए. रोहित ने 58 रनों की पारी खेली.
रोहित के विकेट के बाद 7 रन ही जुड़ पाए थे कि वाशिंगटन सुंदर आउट हो गए. सुंदर 5 रन बना सके. सुंदर के विकेट के बाद विराट और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. दोनों ने 43 रन जोड़े. विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए. फिर भारत के मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला. एक वक्त इंडियन टीम पांच विकेट पर 132 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. केएल राहुल और अक्षर पटेल के बीच बढ़िया पार्टनरशिप बिल्ड हो रही थी. लेकिन राहुल और अक्षर के विकेट के बाद मैच शिफ्ट हो गया. अक्षर पटेल ने 33 और केएल राहुल ने 31 रन बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 25 और श्रेयस ने 23 रनों की पारी खेली. लेकिन भारत की तरफ से कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका.
एक वक्त इंडियन टीम को 34 गेंदों में 20 रनों की जरूरत थी. टीम के पास 3 विकेट बचे थे. शिवम दुबे और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद थे. लेकिन 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर हसरंगा ने कुलदीप को बोल्ड कर दिया. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर दुबे LBW हो गए. अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह LBW आउट हो गए. मैच टाई हो गया. दोनों टीमों का स्कोर 230-230 रन रहा.
मैच में ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए श्रीलंका के दुनित वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड मिला. वेल्लालागे ने 65 गेंदों में 67 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने बोलिंग में भी कमाल किया. 9 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए.
इससे पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 230 रन बनाए. दुनित वेल्लालागे ने 67 रनों की पारी खेली. ओपनर पतुम निसंका ने 56 रन बनाए. इन दोनों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बैटर 24 रनों से ज्यादा नहीं बना पाया. वानिन्दु हसरंगा ने 24 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे. कुलदीप यादव और सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
वीडियो: गंभीर के दौर में क्या रोहित भी करेंगे सूर्या और रिंकू की तरह बोलिंग?