The Lallantop

गाबा टेस्ट से पहले पॉन्टिंग क्यों बोले- ट्रेविस हेड महान प्लेयर नहीं हैं...

ट्रेविस हेड ने बीते कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट जगह को बहुत तकलीफ़ दी है. इन्होंने बार-बार भारतीय क्रिकेट टीम को अकेले दम पर हार की ओर धकेला. हालांकि, इतना करने के बावजूद वह महान प्लेयर नहीं हैं.

post-main-image
रिकी पॉन्टिंग को नहीं लगता कि महान प्लेयर बन गए हैं ट्रेविस हेड (Getty, AP)

ट्रेविस हेड. भारतीय क्रिकेट टीम और फ़ैन्स के सबसे बड़े सरदर्द. वह लगातार, कई मैचेज़ में भारतीय क्रिकेट टीम को परेशान कर चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप का फ़ाइनल हो, या एडिलेड टेस्ट. हेड ने भारतीय टीम को बहुत दुख दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग हेड से बहुत खुश हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि हेड एक महान क्रिकेटर हैं.

पॉन्टिंग ने ICC रिव्यू से कहा,

'वह महान प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल होने की ओर बढ़ रहा है. मुझे नहीं लगता कि आप उसे अभी महान प्लेयर बता सकते हैं. जो वह कर रहे हैं, वह कमाल है. इसमें कोई शक़ नहीं है. उन्होंने बहुत बार जरूरत के वक्त अपनी टीम के लिए परफ़ॉर्म किया है.'

बीते डेढ़ साल में हेड अकेले ही भारत को कई बड़े मैच हरा चुके हैं. इसमें ICC WTC Final 2023, ICC ODI Final 2023 के साथ, अब एडिलेड टेस्ट भी शामिल हो गया है. हेड ने WTC Final में 163, वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल में 137 और एडिलेड में 140 रन बनाए थे. पॉन्टिंग इनकी तारीफ़ में आगे बोले,

'वर्ल्ड कप सेमी-फ़ाइनल, वर्ल्ड कप फ़ाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, कुछ बरस पहले ऑस्ट्रेलिया में हुई ऐशेज़, ये ऐसे बड़े पल हैं जहां ट्रेविस हेड ने कमाल किया.'

यह भी पढ़ें: विलेन सिराज के साथ... अपने फ़ैन्स को क्या कहकर उकसा रहे हैं माइकल क्लार्क?

हेड की तुलना गिलक्रिस्ट से करते हुए पॉन्टिंग बोले,

'जिस तरह से हेड खेलते हैं, ये गिलक्रिस्ट से बहुत मिलता-जुलता है. अंतर बस इतना है कि गिलक्रिस्ट की तुलना में हेड थोड़ा ऊपर खेलते हैं. गिलक्रिस्ट जो काम छह या सात पर करते थे, हेड वही काम नंबर पांच पर कर रहे हैं. मुझे उनको खेलते देखना बहुत पसंद है. इस तरह खेलने वालों को देखना बहुत रीफ़्रेशिंग होता है. इस बात से मतलब नहीं है कि हालात कैसे हैं, ट्रेविस आएंगे और एक ही तरह से खेलेंगे और मुझे ये बहुत पसंद है.'

हेड की तारीफ में पॉन्टिंग ने आगे कहा,

'ट्रेविस अपने एटिट्यूड के चलते ऐसा खेल पाते हैं. उन्हें आउट होने से डर नहीं लगता. वह नेगेटिव रिज़ल्ट की चिंता नहीं करते. वह अपने हर काम में बस पॉज़िटिव देखते हैं.'

एडिलेड टेस्ट की सेंचुरी के दम पर ट्रेविस हेड अब ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर पांच पर आ गए हैं. हेड ने सिर्फ़ 141 गेंदों पर 140 रन बनाए थे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बना डाले. भारत की पहली पारी 180 रन पर खत्म हुई थी. जबकि दूसरी पारी में इन्होंने किसी तरह 175 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट को दस विकेट से जीता. पर्थ में हुए पहल टेस्ट को इन्होंने 295 रन से गंवाया था.

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम ने इसी जीत के साथ दौरा शुरू किया. अपनी कप्तानी में बुमराह प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे. लेकिन फिर रोहित शर्मा लौटे, भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह से हार गई.

वीडियो: सिराज-हेड की लड़ाई, सुनील गावस्कर ने सिराज को ही सुना दिया?