विराट कोहली का कहना है कि तीसरे टी20 में टीम इंडिया मिडल ओवर्स में तेज खेल नहीं दिखा सकी. यही हार का कारण रहा. (फोटो- PTI)
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ तीसरे टी20 में हार मिली. हालांकि सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम ने जीते थे और इस नाते सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही. हार्दिक पंड्या को मैच ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब चूंकि मैदान पर दर्शक आ रहे हैं तो खेलने में और मजा आ रहा है. बोले –
“ये सीरीज जीत हमारे लिए काफी अच्छी रही. खुशी है कि हम 2020 को अच्छे नोट पर ख़त्म कर सके. सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैदान पर दर्शकों को आना बहुत बड़ा फैक्टर रहता है. दर्शकों के सामने खेलना हमेशा बहुत अच्छा अनुभव होता है. ऐसे में जब भी आप कठिन स्थिति में होते हैं तो दर्शक आपका उत्साह बढ़ाते हैं. हमारे फैंस ने कई बार हमें कठिन परिस्थितियों से निकाला.”
इससे पहले दुबई में हुए IPL में सभी मैच दर्शकों के बिना ही हुए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में डिस्टेंसिंग के साथ दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत दी गई थी. आख़िरी मैच में मिली हार से सीरीज जीत का स्वाद कुछ खट्टा हुआ. इस मैच के बारे में बात करते हुए कोहली बोले –
“टी20 क्रिकेट में आपको कुछ चांस तो लेने ही होते हैं. मैं सोच रहा था कि अगर हार्दिक खेलते रहते हैं तो हम जीत जाएंगे, लेकिन मैच में आगे आते-आते ये लगने लगा कि हमने अंतिम ओवर्स के लिए कुछ ज़्यादा रन छोड़ दिए. अगर मिडल ओवर्स में 25-30 रन की एक अच्छी साझेदारी हुई होती तो बेहतर रहता. ऐसे में हार्दिक के क्रीज पर आने के समय हमें 60 रन के आस-पास चाहिए होते, न कि 80 रन.”
बताते चलें कि तीसरे टी20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 80 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी. विराट कोहली ने 61 गेंद पर 85 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्वेपसन ने तीन विकेट लिए और वो मैन ऑफ द मैच रहे. अब दोनों टीमें 17 दिसंबर से चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.