The Lallantop

IND vs AUS वनडे मैच आज 1.30 बजे से, FREE में कहां देखने को मिलेगा?

IND vs AUS के बीच पहला वनडे मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली (PCA Mohali) के मैदान पर होगा...

Advertisement
post-main-image
22 अक्टूबर को से शुरू हो रही IND vs AUS सीरीज़ (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला वनडे मैच 22 सितंबर यानी आज खेला जाएगा. तीन मैच की सीरीज़ का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली (PCA Mohali) के मैदान पर होगा. शुरुआती दो वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है. हालांकि तीसरे वनडे में दोनों प्लेयर्स टीम के साथ रहेंगे. 

हालांकि मैच शुरू होने से पहले फ़ैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मैच को कहां देख सकते हैं. फ्री वाला इंतजाम हो जाए तो और बढ़िया. तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम बताते हैं मैच कहां बिना सब्सक्रिप्शन वाले झंझट के चलेगा.

Advertisement
कब खेला जाएगा मैच?

पहला मैच: शुक्रवार - 22 सितंबर - दोपहर, 1:30 बजे.
दूसरा मैच: रविवार - 24 सितंबर - दोपहर, 1:30 बजे.
तीसरा मैच: बुधवार - 27 सितंबर - दोपहर, 1:30 बजे.

टीवी पर इस मैच को आप स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है. तो फ्री वाला जुगाड़ क्या है? फ्री में मैच जियो सिनेमा ऐप के जरिए टीवी पर देखा जा सकता है. कंडीशन बर्शते यही है कि इसके लिए आपके पास एंड्रॉएड टीवी होना चाहिए. टीवी के अलावा मोबाइल पर भी आपके लिए यही जुगाड़ काम आने वाला है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS मैच कल, पर मोहाली में पिछली बार जो हुआ, वो फैन्स भूले नहीं होंगे!

Advertisement
मोहाली में दोनों टीम्स का रिकॉर्ड

अब बात मैच से जुड़े आंकड़ों की भी कर लेते हैं. तो मोहाली (PCA Mohali) के मैदान पर इंडियन टीम का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है. इंडिया ने इस मैदान पर 16 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें में 10 में उसे जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में सात मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में उसे जीत मिली है. बात इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबलों की भी कर लेते हैं. तो दोनों टीम्स के बीच इस मैदान पर 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 4 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. आखिरी बार दोनों टीम्स के बीच साल 2019 में वनडे मैच खेला गया था. जिसमें अच्छा टोटल बनाने के बाद भी इंडियन टीम मैच को बचा नहीं सकी थी.

पहले दो वनडे मैच के लिए भारतीय टीम:

लोकेश राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: 

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

Advertisement

वीडियो: वर्ल्ड कप सॉन्ग पर फ़ैन्स के रिएक्शन देखे?

Advertisement