The Lallantop

मैदान में बियर वाला सांप, गुस्साए मियांभाई ने लाबुशेन को...

मोहम्मद सिराज को गुस्सा आ गया. एडिलेड टेस्ट के पहले दिन मियां भाई ऐसा गुस्साए कि ना सिर्फ़ उन्होंने मार्नस लाबुशेन की ओर गुस्से में गेंद फेंक दी, बल्कि उन्हें जमकर सुना भी दिया. इस गुस्से की वजह बना, बियर वाला सांप.

post-main-image
लाबुशेन पर भयंकर गुस्सा हो गए सिराज (स्क्रीनग्रैब/@7Cricket)

एडिलेड पिंक-बोल टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. इस दिन कुल 11 विकेट गिरे. और दोनों टीम्स ने मिलकर 266 रन जोड़े. मैच के पहले दिन का ज्यादातर हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. और इसी के चलते कई मौकों पर टीम इंडिया के प्लेयर्स आपा खोते दिखे. ऐसे ही एक मोमेंट ने खूब चर्चा बटोरी. इसमें शामिल थे बियर, सांप, सिराज और लाबुशेन.

बात ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग के 25वें ओवर की है. ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 66 रन बना चुकी थी. पिछला ओवर नितीश कुमार रेड्डी फेंककर गए थे. इनकी आखिरी दोनों गेंदों पर मैकस्वीनी ने चौके जड़े थे. लेकिन इस ओवर में स्ट्राइक मार्नस लाबुशेन के पास थी. और बोलिंग कर रहे थे मोहम्मद सिराज. सिराज ने लगातार चार गेंदें डॉट निकालीं.

यह भी पढ़ें: विराट बैटिंग के लिए आ रहे थे, तभी अंपायर बोला- वापस जाइए!

बाउंसर से ओवर शुरू करने वाले सिराज ने इसके बाद लगातार तीन लेंथ बॉल्स फेंकीं. लाबुशेन ने इन चारों गेंदों पर स्कोर करने के ज्यादा प्रयास नहीं किए. सिराज ओवर की पांचवीं गेंद लेकर दौड़े. जैसे ही उन्होंने अंपायर को पार किया, लाबुशेन क्रीज़ छोड़ पीछे हट गए. और इस बात ने सिराज को बहुत गुस्सा दिला दिया. वह गेंद बस डिलिवर करने ही वाले थे.

और इतनी सारी मेहनत खराब होते देख उनसे रुका नहीं गया. गुस्से में सिराज ने गेंद स्टंप्स की ओर थ्रो कर दी. लाबुशेन ने बल्ला अड़ा, इसे विकेट्स पर लगने से बचा लिया. इसके बाद गुस्साए सिराज ने लाबुशेन की ओर देख चिल्लाकर कुछ कहा भी. और फिर गुस्से में बड़बड़ाते हुए वापस रनअप की ओर चले गए.

बाद में, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और इसी से स्पष्ट हुआ कि लाबुशेन ने ऐसा क्यों किया था. दरअसल जैसे ही सिराज ने गेंद लेकर भागना शुरू किया, उनके ठीक पीछे साइट स्क्रीन के पास से एक दर्शक उठा और चलता हुआ इस पार निकल गया.

लेकिन मामला पूरा खराब करने में इस दर्शक का रोल नहीं था. ज्यादा कसूर इसके हाथ में मौजूद उस सांप का था, जो विदेश में होने वाले स्पोर्ट्स इवेंट्स में आम है. जी हां, इस मामले में एक सांप भी शामिल था. और वो भी मुर्दा. घबराइए नहीं, ये सांप ना दिखने में खतरनाक है और ना ही असल में. ये तो बेचारा बस नाम का सांप है. क्योंकि ये सांप की तरह ही दिखता है. अंग्रेजी में इस सांप को बियर स्नेक कहते हैं. यानी बियर वाला सांप.

और इसे बनाया जाता है उन खाली प्लास्टिक गिलासों से जिनमें सर्व होती है बियर. जो कि विदेश में होने वाले स्पोर्टिंग इवेंट्स में बेहद आम है. शीशे के ग्लास अलाउड ना होने के चलते इन इवेंट्स में बियर प्लास्टिक गिलास में दी जाती है. और इन्हीं खाली गिलासों को एक के ऊपर एक जमाकर बनता है बियर स्नेक. इसी बियर स्नेक ने सिराज को भयंकर गुस्सा दिला दिया. वैसे इस गुस्से में कहीं ना कहीं भारतीय बल्लेबाजों का भी रोल था.

जिन्होंने ठीकठाक शुरुआत मिलने के बाद एक बार फिर से ढह जाना चुना. 69-1 के टोटल से इंडिया पहले 87-5 और फिर 180 पर समाप्त हो गई. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ़ एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. मैकस्वीनी 38 और लाबुशेन 20 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए दिन का इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचल स्टार्क ने छह विकेट निकाले थे.

वीडियो: Bhuvneshwar Kumar Hattrick SMAT देख RCB फ़ैन्स खुश हो गए!