The Lallantop
Logo

Ind vs Ban मैच में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे धोनी जैसा कमाल कर दिया

धोनी जैसी फुर्ती से उन्होंने घूमती हुई बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प्स पर दे मारा.

Advertisement

उमेश के उस ओवर के ठीक नौ बॉल बाद पंत ने अपनी गलती सुधार ली. और शानदार वापसी की. कैसे, आइए बताते हैं. अगला ओवर अक्षर पटेल लेकर आए. ओवर की आखिरी बॉल. क्रीज़ पर थे नुरुल हसन. अक्षर ने फुल गेंद डाली और नुरुल को आगे आकर खेलने पर मजबूर किया. बॉल ऑफ स्टम्प के लाइन के पास गिरी, इसलिए छोड़ना भी मुश्किल होता. नुरुल आगे आए और बॉल टर्न हो गई. नुरुल का पिछला पैर आगे आया ही था कि पंत ने पीछे से कमाल कर दिया. धोनी जैसी फुर्ती से उन्होंने घूमती हुई बॉल को कलेक्ट किया और स्टम्प्स पर दे मारा. वैसे तो ये सब इतनी रफ्तार से हुआ कि अपील की गुंजाइश ही नहीं थी. लेकिन फिर भी रिवाज़ के तौर पर अपील की गई, अंपायर ने थर्ड अंपायर को रेफर किया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement